Bihar CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार सीएम... सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बने बिहार के डिप्टी सीएम, जानें अब देश के कितने राज्यों में BJP और उसके सहयोगियों की सरकार

Nitish Government in Bihar: नरेंद्र मोदी जब पहली बार मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. उस समय सिर्फ 5 राज्यों में भाजपा की सरकार थी. आज 12 राज्यों में बीजेपी की सरकार है. भाजपा और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 20 राज्यों में सरकार है. गुरुवार को भाजपा ने नीतीश कुमार की पार्टी जदयू, लोजपा (आर), हम और आरएलएम के साथ मिलकर बिहार में सरकार बनाई है.

NDA Government in Bihar (Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 20 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:01 PM IST

बिहार में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बन गई है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कद्दावर नेता सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को फिर उपमुख्यमंत्री (Deputy CM) की जिम्मेदारी दी गई है. आइए जानते हैं अब देश के किन-किन राज्यों में बीजेपी की सरकार है?

पहली बार जब मोदी पीएम बने तो इतने राज्यों में थी भाजपा की सरकार
नरेंद्र मोदी पहली बार मई 2014 में देश के प्रधानमंत्री बने थे. उस समय सिर्फ 5 राज्यों में भाजपा की सरकार थी. बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिलाकर कुल 7 राज्यों में सरकार थी. बीजेपी की मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री थे. इसके अलावा आंध्र प्रदेश और पंजाब में भाजपा की सहयोगी पार्टी सत्ता पर काबिज थी. मोदी जब पहली बार पीएम बने थे तो उस समय देश के 14 राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार थी. आपको मालूम हो कि साल 2018 में सबसे अधिक 21 राज्यों में भाजपा और उसके सहयोगी दलों की सरकार थी.  

अभी 20 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की है सरकार
बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने से देश के सियासी नक्शे में कोई बदलाव नहीं आया है. हां, यदि इस राज्य में एनडीए की सरकार नहीं बनती तो जरूर कुछ बदलाव होता है. देश में अब भी 20 राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगियों की सरकार है जबकि 6 राज्यों में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार है. 

अभी इन राज्यों में अकेले है बीजेपी की सरकार 
1. उत्तर प्रदेश: बीजेपी
2. दिल्ली: बीजेपी
3. गुजरात: बीजेपी
4. मध्य प्रदेश: बीजेपी
5. राजस्थान: बीजेपी
6. हरियाणा: बीजेपी
7. ओडिशा: बीजेपी
8. उत्तराखंड: बीजेपी
9. छत्तीसगढ़: बीजेपी
10. गोवा: बीजेपी
11. अरुणाचल प्रदेश: बीजेपी
12. मणिपुर: बीजेपी

अभी इन राज्यों में सहयोगी दलों के साथ है बीजेपी सरकार में
1. बिहार: बीजेपी, जदयू, हम, लोजपा (आर), राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM)
2. आंध्र प्रदेश: टीडीपी, भाजपा
3. असम: भाजपा, एजीपी, यूपीपीएल, बीपीएफ
4. महाराष्ट्र: भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), एनसीपी (अजित गुट)
5. मेघालय: एनपीपी, भाजपा
6. नगालैंड: एनडीपीपी, एनपीएफ, भाजपा
7. पुडुचेरी: भाजपा, एआईएनआरसी
8. त्रिपुरा: भाजपा, आईपीएफटी

इतने राज्यों में कांग्रेस और उसके गठबंधन की है सरकार
1. हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस
2. कर्नाटक: कांग्रेस
3. तेलंगाना: कांग्रेस
4. झारखंड: जेएमएम, कांग्रेस
5. तमिलनाडु: डीएमके, कांग्रेस
6. जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस

इन राज्यों में अन्य पार्टियों की है सरकार
1. पंजाब: आम आदमी पार्टी
2. पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस
3. केरल: एलडीएफ
4. सिक्किम: एसकेएम
5. मिजोरम: जेडपीएम


 

Read more!

RECOMMENDED