ओडिशा में बीते 21 सालों से सत्ता की कुर्सी पर काबिज बीजू जनता दल (बीजद) की सरकार ने रविवार यानि 26 दिसंबर को पार्टी मुख्यालय में अपना 25वां स्थापना दिवास मनाया. कोविड-19 के मद्देनजर इस मौके पर पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ब्लॉक, पंचायत और जिला स्तरीय नेताओं से बातचीत की. इस बीच मुख्यमंत्री पटनायक ने कहा कि ओड़िशा में आगामी 5 सालों में 10% गरीबी को कम करने का लक्ष्य रखा गया है. आज के दिन 26 दिसंबर 1997 को क्षेत्रीय पार्टी बीजू जनता दल का गठन किया गया था.
गरीबी को 10 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पार्टी के 25वें स्थापना दिवस को संबोधित करते हुए कहा कि ओड़िशा में पिछले कुछ सालों में गरीबी का स्तर कम हुआ है. ओड़िशा गरीबी के मामले में 63% से घटकर 29% पर पहुँच चुका है. इसी के साथ पटनायक ने कहा कि प्रदेश में आगामी 5 सालों में गरीबी को 10 % कम करने का लक्ष्य रखा गया है. मुख्यमंत्री ने विस्तार से कहा कि ओड़िशा में 70 लाख महिलाओं स्वयं सहायक समूह का हिस्सा बनी है और लगातार प्रदेश के विकास में काम कर रही है. कोरोना महामारी के दौरान ओड़िशा सरकार ने देश के 17 राज्यों में ऑक्सीजन पहुचाने का काम किया है. इसी के साथ पटनायक ने पार्टी के नेताओं से लोगों की सेवा के लिए खुद को समर्पित कर उनका विश्वास हासिल करने कि बात की है.
आहार योजना के तहत गरीबों को मिलता है खाना
ओडिशा सरकार प्रदेश के सभी जिलों में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए समय पर खाना खाने के लिए आहार योजना संचालित कर रही है. इस योजना के तहत सभी वर्ग के लोगों को केवल 5 रुपये में स्वच्छ खाना दिया जाता है. अहार योजना के तहत लोगों को चावल, डालना और टमाटर आदि दिया जाता है. जिससे लोग आराम से कम पैसे में भर पेट खाना खा पाते हैं.
कालिया योजना के तहत किसानों को मिलते हैं 10 हजार रुपए
वर्ष 2019 में ओडिशा सरकार ने किसानों के हित में कालिया योजना की घोषणा की है. कालिया योजना के तहत राज्य के प्रत्येक किसान परिवारों को 10,000 रुपये की राशि प्रदान किया गई है. इस राशि को खरीफ और रबी दोनों सीजन में 5,000-5,000 रुपया कर दिया गया. सरकारी रिपोर्ट के मुताबिक कालिया योजना के अंतर्गत करीब प्रदेश के 92 प्रतिशत किसानों को लाभ मिला है. वर्ष 2021 के 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू पटनायक स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत स्मार्ट हेल्थ कार्ड योजना की घोषणा की थी. इस योजना के तहत प्रदेश के 3.5 करोड़ लोगों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड मुहैया कराए जाने कि बात की गई. देश के करीब 200 अस्पतालों में स्मार्ट हेल्थ कार्ड की मदद से प्रत्येक पुरुष लाभार्थी प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का मुफ्त इलाज करा सकता है. साथ ही महिलाओं के लिए यह सुविधा 10 लाख रुपये तक की है. इस योजना के तहत प्रदेश के 96 लाख परिवारों को लाभ पहुंचाने का संकल्प लिया गया है.