दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में एक दिन की राहत के बाद मंगलवार को फिर से झमाझम बारिश शुरू हो गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. IMD ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में दिनभर मध्यम से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. खासकर पूर्वी और सेंट्रल दिल्ली में तेज बारिश होने की संभावना है. इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और जलभराव की स्थिति बन सकती है. राजधानी में अधिकतम तापमान 33 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
सड़कों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम
बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर जलभराव हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. प्रमुख इलाकों जैसे मुनीरका मेट्रो स्टेशन, मोती बाग, एपीएस कॉलोनी, रंजीत सिंह फ्लाईओवर, कनॉट प्लेस और वसंत कुंज में जलभराव की स्थिति देखी गई है. इससे ऑफिस जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी मौसम के कारण उड़ानों में देरी हो रही है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइन से संपर्क कर उड़ानों की स्थिति जान लें.
यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
इस बीच, दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है. हरियाणा के यमुनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज के सभी 18 गेट रविवार को खोल दिए गए थे. भारी बारिश के कारण पानी का स्तर बढ़ने की वजह से यह कदम उठाया गया, जिसके चलते यमुना में जलस्तर तेजी से बढ़ा है. यमुना का जलस्तर सुबह 8 बजे 204.4 मीटर दर्ज किया गया, जो चेतावनी स्तर 204.5 मीटर से 10 सेंटीमीटर कम है. हालांकि, खतरे का स्तर 205.33 मीटर है, यानी नदी फिलहाल बाढ़ स्तर से करीब 93 सेंटीमीटर नीचे बह रही है.
आगे कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है, जिससे उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
दिल्ली के दक्षिण-पूर्व, पूर्वी, शाहदरा, मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण, नई दिल्ली, दक्षिण-पश्चिम, पश्चिम और उत्तर-पश्चिम समेत कई इलाकों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रह सकती है. इसके साथ ही आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे तेज हवा, आंधी-तूफान और बिजली गिरने से बचाव के लिए जरूरी सावधानी बरतें. खुले स्थानों पर जाने से बचें, बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल सीमित करें और बारिश के समय सतर्क रहें.