ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. जम्मू में रुक-रुककर धमाकों की आवाज सुनी गई है. वहीं जम्मू एयरपोर्ट, आरएसपुरा और सांबा में ब्लैकआउट किया गया है. कई जगह सायरन भी बजे हैं. गुरुवार रात जम्मू, जैसलमेर, पठानकोट समेत कई शहरों में पाकिस्तान ने मिसाइलों से हमला कर दिया. हालांकि, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने इन मिसाइलों को हवा में ही मार गिराते हुए हमले को विफल कर दिया. साथ ही, भारत ने पाकिस्तान दो फाइटर जेट्स को भी मार गिराया है. यहां जानिए 'ऑपरेशन सिंदूर' से जुड़ी सभी छोटी-बड़ी अपडेट.