Vote Chori Reality Check: वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों का परवल के एक गांव में रियलिटी चेक, जानें क्या हुआ?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हरियाणा में वोट चोरी का आरोप लगाया. राहुल गांधी ने उमेश गोधराना के घर का नंबर 150 है और वहां 66 लोग रहने का दावा किया. लेकिन जब ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक किया गया तो सच सामने आ गया.

Reality check on Rahul Gandhi's allegations
gnttv.com
  • पलवल,
  • 06 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर हाइड्रोजन बम फोड़ा है. इसमें राहुल गांधी ने अपने आरोपों में हरियाणा के पलवल जिले के गोधराना गांव का जिक्र किया था. उन्होंने मकान नंबर 150 का जिक्र किया था. हमारी टीम ने उस गांव का दौरा किया और ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक किया.

राहुल गांधी के आरोपों का रियलिटी चेक-
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोपी के बाद हमारी टीम ने हरियाणा के पलवल जिले के गांव गोधराना का दौरा किया और वहां ग्राउंड जीरो पर रियलिटी चेक किया कि राहुल गांधी के आरोपों में कितना दम है? दरअसल राहुल गांधी ने जिस मकान नंबर 150 का जिक्र करते हुए आरोप लगाए थे कि इस मकान में 66 वोट हैं. जब हमारी टीम वहां पहुंची तो वहां पाया कि गांव में 20 से ज्यादा मकान में एक ही नंबर यानी की 150 संख्या है. इन्हीं 20 मकानों में से एक मकान पलवल जिला परिषद के उपाध्यक्ष उमेश गोधराना का भी है.

मकान नंबर 150 पर 66 वोटर-
उमेश और उनके परिवार ने बातचीत में बताया कि 50 साल से भी ज्यादा समय से उनका परिवार इस जगह पर बसा हुआ है. यह जमीन करीब 10 एकड़ है और इस पूरी जमीन को सरकारी रिकॉर्ड में मकान नंबर 150 दिखाया गया है. मकान में रहने वाले लोगों से बात करने के बाद हमारी टीम ने गांव के पूर्व बीएलओ थान सिंह से भी बात की जो कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान गांव के बीएलओ रहे थे. उन्होंने बताया कि बीएलओ आमतौर पर उनके दस्तावेज चेक करते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि कोई फर्जी वोट ना हो, तो इस पते पर कोई फर्जी वोट नहीं है. उन्होंने बताया कि गांव में 150 मकान नंबर संख्या पर 66 वोट बना हुआ है. यह बिल्कुल सही है, लेकिन इसमें कुछ भी गलत नहीं है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED