मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना में पायलट की मौत, राजस्थान के जैसलमेर में हुआ क्रैश

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सैम पुलिस स्टेशन के तहत डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Mig-21
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटना में पायलट की मौत
  • वायुसेना ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है

भारतीय वायु सेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान शुक्रवार को राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा की मौत हो गई है. वायुसेना ने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट करके इस खबर की पुष्टि की है.

वायुसेना ने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज शाम लगभग 8:30 बजे, IAF का एक मिग-21 विमान एक ट्रेनिंग के दौरान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटना का शिकार हो गया. आगे के विवरण का इंतजार है. जांच के आदेश दिए जा रहे हैं."

Mig-21 Crash

उड़ान दुर्घटना में विंग कमांडर का निधन

वायुसेना ने पायलट की मौत की भी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि गहरे दुख के साथ बताया जा रहा है आज शाम उड़ान दुर्घटना में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है. भारतीय वायुसेना बहादुर के परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.

जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि सैम पुलिस स्टेशन के तहत डेजर्ट नेशनल पार्क इलाके में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. एसपी ने कहा कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED