Chewang Norbu Bhutia Mann Ki Baat: 'केवल कपड़े नहीं जिंदगियां बुनते हैं...', कौन हैं सिक्किम के डॉ. भूटिया? जिनकी PM मोदी ने मन की बात में की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने मन की बात में सिक्किम के एक शख्स की तारीफ की. सिक्किम के डॉ. भूटिया बुनकर कला को जिंदा रखने का काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, पेशे से वो वेटेरनरी डॉक्टर हैं और दिल से सिक्किम की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं.

Dr. Chewang Norbu Bhutia Mann Ki Baat (Photo Credit: Linkedin)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST
  • PM मोदी ने मन की बात की
  • PM मोदी ने सिक्किम के डॉक्टर की तारीफ की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने रविवार को मन की बात के 122वे एपिसोड में कई विषयों पर अपने विचार रखे. प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर से लेकर लोकल फॉर वोकल पर बात की.

मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में हो रहे अच्छे कामों का जिक्र किया. पीएम मोदी ने इस दौरान एक शख्स की तारीफ की. पीएम मोदी ने उस शख्स को लेकर कहा कि वो जिंदगियां बुनते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया की काफी तारीफ की. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में सिक्किम के डॉ. चेवांग नोरबू की तारीफ की है. डॉ. भूटिया को बुनकरों का मसीहा कहा जाता है. भूटिया बुनाई की कला को सिक्किम में जिंदा रखने की कोशिश कर रहे हैं. सिक्किम के डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने ऐसा क्या काम कर रहे हैं? जिसकी PM मोदी ने तारीफ की है.

कौन हैं डॉ. भूटिया?
सिक्किम के डॉ. चेवांग नोरबू भोटिया पेशे वेटनरी डॉक्टर हैं. भूटिया पारंपरिक बुनाई की कला को जिंदा रखने के लिए एक स्टार्टअप शुरू किया. क्राफ्टेड फाइबर्स के सभी प्रोडक्ट्स हाथ से बने हुए होते हैं. भूटिया ने इस स्टार्टअप को 2016-17 में शुरू किया था. उन्होंने खुद के पैसे लगाकर गांव के लोगों और महिलाओं को ट्रेनिंग देने शुरू किया. महिलाओं को बुनकर की ट्रेनिंग दी. आज भूटिया के पास कई सारी महिलाएं काम करती हैं.

PM मोदी ने की तारीफ
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भूटिया के काम की तारीफ की. पीएम मोदी ने कहा, मैं पहली राइजिंग नॉर्थ ईस्ट सम्मिट में गया था. उससे पहले हमने नॉर्थ ईस्ट के सामर्थ्य को समर्पित अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाया था. पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की बात ही कुछ और है. वहां का सामर्थ्य, वहां का टेलेंट वाकई अद्भुत है. मुझे एक दिलचस्प कहानी पता चली क्राफ्टेड फाइबर्स की.

पीएम मोदी ने कहा, क्राफ्टेड फाइबर्स ये सिर्फ एक ब्रांड नहीं सिक्किम की परंपरा, बुनाई की कला और आज के फैशन की सोचच तीनों का सुंदर संगम है. इसकी शुरुआत डॉ. चेवांग नोरबू भूटिया ने की. पेशे से वो वेटेरनरी डॉक्टर हैं और दिल से सिक्किम की संस्कृति के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं. उन्होंने सोचा क्यों न बुनाई को एक नया आयाम दिया जाए और इसी सोच से क्राफ्टेड फाइबर्स का जन्म हुआ.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने डॉ. भूटिया के काम को लेकर कहा, उन्होंने पारंपरिक मॉडर्न फैशन से जोड़ा और इसे सोशल एंटरप्राइजेज बनाया. अब उनके यहां कपड़े नहीं बनते, उनके यहां जिंदगियां बुनी जाती है. वो लोकल लोगों को स्किल ट्रेनिंग देते हैं, उन्हें आत्मनिर्भर बनाते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि गांवों के बुनकर, पशुपालक और सेल्फ हेल्प ग्रुप्स इन सबको जोड़कर डॉ. भूटिया ने रोजगार के नए रास्ते बनाए हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज, स्थानीय महिलाएं और कारीगर अपने हुनर से अच्छे कमाई कर रहे हैं. क्राफ्टेड फाइबर्स के शॉल, स्टॉल, दस्ताने, मोजे सब लोकल हैंडलूम से बने होते हैं. इसमें जो ऊन का इस्तेमाल होता है वो सिक्किम के खरगोशों और भेड़ों से आता है. रंग भी पूरी तरह प्राकृतिक होते हैं. कोई केमिकल नहीं सिर्फ प्रकृति की रंगत. पीएम मोदी ने कहा कि डॉ. भूटिया ने सिक्किम की पारंपरिक बुनाई और संस्कृति को एक नई पहचान दी है. डॉ. भूटिया का काम हमें सिखाता है कि जब परंपरा को पैशन से जोड़ा जाए तो वो दुनिया को कितना लुभा सकती है.

ऑपरेशन सिंदूर पर PM मोदी
मन की बात में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर पर बात की. पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है. आक्रोश से भरा हुआ है. आज हर भारतीय का यही संकल्प है कि हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है. पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिन्दुस्तानी को सिर ऊंचा कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है. बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई शहरों में इस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम सिंदूर रखा गया है. आपको बता दें कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था. इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने आतंकवाद के ठिकानों को तबाह किया था.

Read more!

RECOMMENDED