प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बुधवार को उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धार्मिक अनुष्ठानों, सामाजिक कार्यक्रमों और विकास कार्यों के उद्घाटन के साथ मनाया गया.
गंगा में दुग्धाभिषेक और विशेष पूजा
ऐतिहासिक दशाश्वमेध घाट पर दक्षिणी वाराणसी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी और 108 वेदपाठी आचार्यों ने गंगा जी का विशेष दुग्धाभिषेक किया. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रधानमंत्री की दीर्घायु और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई. शाम को नमो घाट पर विशेष गंगा आरती का आयोजन होगा.
स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत
जिला प्रशासन ने राज्यव्यापी स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) की शुरुआत की. कमिश्नर एस. राजालिंगम ने विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी में झाड़ू लगाकर अभियान का शुभारंभ किया, जबकि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने डीआईजी कॉलोनी में स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया. नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने भी सफाई अभियान में हिस्सा लिया और नागरिकों से साफ-सफाई को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की.
जयापुर में विशेष उत्सव
प्रधानमंत्री द्वारा 2014 में गोद लिए गए जयापुर गांव में ग्रामीणों ने पीएम मोदी का जन्मदिन मनाया. पंचायत भवन में उनका चित्र माल्यार्पण किया गया और केक काटा गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़कों, बिजली, नालियों और शौचालयों का निर्माण हुआ है. करीब 300 शौचालय बनाए गए और दो सरकारी बैंक भी खुले हैं. खादी ग्रामोद्योग योजना के तहत 200 महिलाओं को रोजगार मिला है. हालांकि, युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार और बच्चों के लिए खेल मैदान की कमी पर कुछ ग्रामीणों ने चिंता जताई.
111 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
वाराणसी नगर निगम ने इस अवसर पर 111 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ किया. इसमें 65.68 किमी सड़क निर्माण और मरम्मत, नाली निर्माण, 75 कुओं का जीर्णोद्धार, पांडेयपुर फ्लाईओवर के नीचे 30 बेड वाले आश्रय गृह का निर्माण, पालतू कुत्तों का पंजीकरण और मोबाइल एनिमल कैप्चर वाहन की सुविधा शामिल है.
धार्मिक अनुष्ठान और रक्तदान शिविर
काशी विश्वनाथ मंदिर में संतों द्वारा 1,100 कमल पुष्पों से ‘सहस्त्रार्चन’ और ‘महामृत्युञ्जय रुद्राभिषेक’ किया गया. पीएम मोदी के स्वास्थ्य और देश की एकता के लिए विशेष प्रार्थनाएं की गईं. इसी कड़ी में आईएमए ब्लड बैंक, मंडलीय अस्पताल और ईएसआईसी अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाए गए.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के वडनगर में हुआ था. 9 जून 2024 को उन्होंने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचा. वे जवाहरलाल नेहरू के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री बनने वाले देश के दूसरे नेता और पहले गैर-कांग्रेसी नेता हैं.
----------End---------