Delhi Prisoners To Get Hot Water: दिल्ली की सर्दी में कैदियों को राहत, नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने डीजी (जेल) और पीआरओ को निर्देश जारी किए हैं. सचिव (गृह) को आदेश दिए गए हैं कि दिल्ली की जेलों में सभी बंदियों को तत्काल गर्म पानी उपलब्ध कराएं तथा 65 वर्ष से अधिक आयु के बंदियों को गद्दा उपलब्ध कराएं.

दिल्ली की सर्दी में कैदियों को राहत, नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 10 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST
  • तीन जेलों के कैदियों को मिलेगी सुविधा
  • जेलों की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला

दिल्ली की जेलों में बंद कैदियों के लिए राहत की खबर है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कड़ाके की ठंड में कैदियों को नहाने-धोने के लिए गर्म पानी की व्यवस्था करने का फैसला किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली की केंद्रीय जेलों में बंद कैदियों को नहाने और साफ-सफाई के लिए गर्म पानी दिया जाएगा. 
 
तीन जेलों के कैदियों को मिलेगी सुविधा
दिल्ली की तिहाड़, मंडोली और रोहिणी ऐसी तीन जेल हैं जहां कैदियों को ये सुविधाएं दी जाएंगी. सूत्रों के मुताबिक, 65 साल से अधिक उम्र के सभी कैदियों को एक गद्दा भी दिया जाएगा. फिलहाल सभी कैदियों को सोने के लिए एक लकड़ी की खाट और एक चटाई दी जाती है.
 
जेलों की समीक्षा बैठक में लिया गया फैसला
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जेलों के लिए हुई समीक्षा बैठक के दौरान ये फैसला लिया. कैदियों की बुनियादी मानवीय जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. सूत्र ने बताया कि उपराज्यपाल ने इस कड़ाके की ठंड में भी कैदियों को गर्म पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने पर हैरानी जताई. जबकि जेल में बंद प्रभावशाली कैदियों को गर्म पानी की एक बाल्टी  5 हजार में मिल जाती है.
 
बुजुर्ग कैदी कर रहे थे शिकायत

सूत्रों की मानें तो खासतौर पर बुजुर्ग कैदी लगातार ये शिकायत कर रहे थे कि उन्हें भीषण ठंड में भी गद्दा नहीं मिलता. ये सारी जानकारी होने के बाद एलजी ने डीजी जेल और प्रधान गृह सचिव को तुरंत सभी कैदियों को गर्म पानी मुहैया कराने के लिए निर्देश दिए.

 

Read more!

RECOMMENDED