Punjab Government: पंजाब की मान सरकार युवाओं को दे रही रोजगार, 1 नवंबर को 858 लोगों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र, अब तक 56856 को मिल चुकी है सरकारी नौकरी 

Mann Sarkar of Punjab: पंजाब की मान सरकार युवाओं को रोजगार दनादन दे रही है. 1 नवंबर 2025 को म्युनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के लिए चयनित 858 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए. अब तक मान सरकार 56856 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है.  

CM Bhagwant Singh Mann
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने साल 2025 के नवंबर महीने के पहले दिन युवाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने म्युनिसिपल भवन में विभिन्न विभागों के लिए चयनित 858 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे. पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा बनने वाले नवनियुक्त कर्मचारियों का मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने स्वागत किया. सीएम मान ने चयनित उम्मीदवारों को ईमानदारी और मेहनत से अपनी ड्यूटी निभाने की अपील की. आपको मालूम हो कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में रोजगार का नया युग शुरू हुआ है. अब तक मान सरकार 56856 युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है.  

पंजाब के युवाओं को अपने राज्य में नौकरी की जगी है नई उम्मीद 
सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले लोगों ने सरकारी नौकरी की उम्मीद ही छोड़ दी थी और पढ़े-लिखे युवा विदेशों की ओर रुख कर लेते थे, लेकिन अब पंजाब में बड़े पैमाने पर युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि आज हमारे सरकारी स्कूलों के बच्चे JEE Main, JEE Advanced, NEET जैसे बड़े एग्जाम पास कर रहे हैं, जबकि पहले उन्हें ऐसे मौके ही नहीं मिलते थे. विपक्ष पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनके बच्चों में कोई टैलेंट नहीं है, वे पैदा होते ही गनमैन के साथ आते हैं, उन्होंने कभी गरीबी या मुश्किलें देखी ही नहीं. उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं और पीरों की पवित्र धरती है, जहां से बड़े-बड़े विद्वान पैदा हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 8-10 सालों से युवाओं की नौकरियां अटकी हुई थीं क्योंकि फाइलों पर मुख्यमंत्री के साइन नहीं होते थे, लेकिन अब वह दौर खत्म हो गया है. अब पंजाब के युवाओं को अपने राज्य में नौकरी की नई उम्मीद जगी है.

पंजाब सरकार युवाओं के सपनों को कर रही साकार 
सीएम मान  ने कहा राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने और उनकी ऊर्जा को सही दिशा देने के लिए अभूतपूर्व कदम उठाए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे हवाई अड्डों पर रनवे विमान को उड़ान भरने में मदद करता है, वैसे ही सरकार युवाओं के सपनों को साकार करने में मदद कर रही है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उनकी सरकार में सरकारी नौकरियां पूरी तरह मेरिट आधारित और सिफारिश मुक्त दी गई हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि अब पंजाब में न रिश्वत चलेगी और न पैरवी. केवल मेहनत और योग्यता की कद्र होगी. 2022 से 2025 के बीच शिक्षा, स्वास्थ्य, पुलिस और ऊर्जा विभाग में सबसे ज्यादा भर्ती हुई है. मुख्यमंत्री मान ने कहा कि युवाओं को अवसर देना सरकार का मिशन है. यह रोजगार क्रांति पंजाब में ईमानदारी, आत्मनिर्भरता और विकास के नए युग की नींव रख रही है. 


 

Read more!

RECOMMENDED