चंडीगढ़ में भगवंत मान कैबिनेट की बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. इसमें पंजाब यूनिफाइड बिल्डिंग रूल्स 2025 को मंजूरी दी गई. इसके साथ ही लुधियाना नॉर्थ में नई सब-तहसील बनाने को मंजूरी भी दी गई. भगवंत मान की कैबिनेट ने खेल विभाग में 100 से अधिक पदों को भरने की मंजूरी दी.
पंजाब एकीकृत भवन नियम 2025 को मंजूरी-
सीएम भगवंत मान ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में पंजाब एकीकृत भवन नियम 2025 को मंजूरी दी गई. इसके तहत मकान निर्माण के लिए जटिल प्रणाली को आसान बनाया गया है. अब मकान निर्माण के लिए सेल्फ-सर्टिफिकेशन के तहत नक्शा पास होगा. इस नियम के मुताबिक इमारत की ऊंचाई 15 मीटर से बढ़ाकर 21 मीटर कर दी गई है.
डेराबस्सी में बनेगा 100 बिस्तरों वाला ESI अस्पताल-
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि डेराबस्सी में 100 बिस्तरों वाला ESI अस्पताल बनेगा. इसके साथ ही निजी नशा मुक्ति केंद्रों में मरीजों की बायोमेट्रिक हाजिरी लगेगी और दवाओं का चेकअप सरकार की निगरानी में होगा.
कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर मुहर-
CM भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब कैबिनेट की बैठक हुई. इसमें कई अहम फैसले लिए गए.
ये भी पढ़ें: