पंजाब की भगवंत मान की सरकार ने महिलाओं की स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. मान सरकार ने 'नवी दिशा' योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत महिलाओं की सेहत का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इस योजना के तहत 13.65 लाख जरूरतमंद महिलाओं तक हर महीने सेनेटरी नैपकिन पहुंचाया जाएगा.
नवी दिशा योजना का मकसद-
नवी दिशा योजना पंजाब की हर बेटी और महिाल के आत्मसम्मान की पहचान बन चुकी है. इस योजना के मकसद महिलाओं को सशक्तिकरण और सम्मान के साथ जीवन जीने का मौका देना है. पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि कैबिनेट में मुफ्त सेनेटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम के पुनर्गठन की मंजूरी दे दी गई है. इस योजना का नाम नवी दिशा स्कीम रखा गया है. सरकार का मकसद इस कदम से राज्य में महिलाओं तक सेनेटरी नैपकिन की लगातार, सुचारू और बिना किसी बाधा के उपलब्धता सुनिश्चित करना है.
हर महिला को हर महीने 9 सेनेटरी नैपकिन-
नवी दिशा योजना के तहत हर महीने हर जरूरतमंद महिला को 9 सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने की लक्ष्य है. इसका वितरण आंगनवाड़ी केंद्रों के जरिए किया जाएगा. सरकार ने हर आंगनवाड़ी केंद्र से 50 जरूरतमंद महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देने का लक्ष्य रखा गया है. इस तरह से हर महीने कम से कम 13 लाख 65 हजार 700 महिलाओं तक नैपकिन पहुंचाया जा सकेगा. सरकार का प्लान आगे चलकर लाभार्थी महिलाओं की संख्या बढ़ाना भी है, ताकि हर महिला को इसका लाभ मिल सके.
योजना के लिए 53 करोड़ की मंजूरी-
पंजाब की मान सरकार ने इस योजना के लिए 53 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. मंत्री ने कहा कि नए स्ट्रक्चर में खरीद, ट्रांसपोर्टेशन, डिस्ट्रीब्यूशन, मॉनिटरिंग और क्वालिटी टेस्टिंग के लिए साफ दिशा-निर्देश शामिल किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को खत्म किया जा सके. इसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए इंसेंटिव की भी व्यवस्था की गई है, ताकि ग्रामीण लेवल पर इस योजना को अच्छी तरह से लागू किया जा सके.
मोबाइल ऐप्स से मॉनिटरिंग-
इस योजना की आईटी टूल्स और IEC ड्राइव से ट्रैकिंग होगी. इस योजना की मोबाइल ऐप्स और डिजिटल डैशबोर्ड के ज़रिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी की जाएगी. महिलाओं और किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए IEC अभियान भी शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: