RailOne App Launched: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रेलवे का सुपर ऐप रेलवन लॉन्च... एक क्लिक में टिकट-ट्रेन स्टेटस से लेकर खाना तक... मिलेंगी ये 9 सुविधाएं

Indian Railways: रेल यात्रियों को टिकट, ट्रेन स्टेटस से लेकर खाना तक के लिए अलग-अलग ऐप का इस्तेमाल नहीं करना होगा. इंडियन रेलवे ने एक ऐसे ऑल-इन-वन मोबाइल ऐप RailOne लॉन्च किया है, जिस पर एक क्लिक कर यात्री 9 सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. आइए इस ऐप के बारे में जानते हैं.

RailOne App Launched
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST
  • रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने RailOne App का किया शुभारंभ
  • CRIS ने बनाया है रेलवन ऐप को

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है. इंडियन रेलवे (Indian Railways) का सुपर ऐप रेलवन (RailOne) आधिकारिक रूप से मंगलवार को लॉन्च हो गया है. इससे यात्रियों को IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad, NTES जैसे अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. RailOne सब काम अकेले कर देगा.

RailOne App की क्या है खासियत
रेलवन ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंर्फोमेशन सिस्टम यानी CRIS ने बनाया है. इस ऐप से यात्री रिजर्व, अनरिजर्व या जनरल टिकट बुक कर सकते हैं. प्लेटफॉर्म टिकट खरीद सकते हैं. मंथली सीजन टिकट बुक कर सकते हैं. पीएनआर (PNR) भी चेक कर सकते हैं. ट्रेन का स्टेटस जान सकते हैं. कोच की पोजीशन देख सकते हैं. इस ऐप के जरिए यात्री फूड भी आर्डर कर सकते हैं. इतना ही नहीं इस ऐप की मदद से आप अपना फीडबैक दे सकते हैं. रेलवे के किसी भी सेवा या अव्यवस्था की शिकायत करनी हो तो रेल मदद की सेवा भी आपको इस ऐप पर मिलेगी.

RailOne App पर मिलेंगी ये 9 सुविधाएं
1. रिजर्व टिकट बुकिंग.
2. अनरिजर्व टिकट बुकिंग.
3. प्लेटफार्म टिकट ले सकेंगे.
4. मंथली पास बना सकते हैं.
5. ट्रेन की रियल-टाइम ट्रैकिंग.
6. पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं.
7. फूड आर्डर कर सकते हैं.
8. शिकायत के लिए रेल मदद.
9. रिजर्व टिकट के लिए टीडीआर फाइलिंग की सुविधा.

कई पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं
रेलवन ऐप को Android PlayStore और iOS App Store दोनों प्लेटफॉर्म से डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद RailConnect या UTSonMobile ऐप की मौजूदा यूजर आईडी से लॉगिन कर सकते हैं. इसके कारण यूजर को अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग ऐप रखने की जरूरत नहीं पड़ती, जिससे डिवाइस की स्टोरेज भी बचती है. इस रेलवन ऐप की एक और विशेष सुविधा है सिंगल साइन-ऑन. इससे यूजर्स को कई पासवर्ड याद रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

इन सुविधाओं का भी उठा सकते हैं लाभ
रेलवन ऐप में Railway e-wallet की सुविधा का लाभ भी आप उठा सकते हैं. इसमें mPIN और बायोमेट्रिक लॉगिन की सुविधाएं भी दी गई है. इस ऐप में स्ट्रीमलाइन्ड रजिस्ट्रेशन प्रोसेस है. आपको रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत कम इन्फॉर्मेशन देनी होगी. इनक्वाइरीज के लिए मोबाइल नंबर या ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ गेस्ट एक्सेस भी मिलेगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने RailOne App का शुभारंभ CRIS के 40वें स्थापना दिवस समारोह में किया. इस ऐप को लेकर रेलवे का कहना है कि इस ऐप का मूल उद्देश्य यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना है. 

 

Read more!

RECOMMENDED