Noida Metro: गणतंत्र दिवस के मौके पर फ्री में मिलेगा मेट्रो कार्ड, कैसे मिलेगा कार्ड? कब तक है सुविधा, जानिए

गणतंत्र दिवस के मौके पर नोएडा मेट्रो यात्रियों को विशेष सुविधा दे रहा है. इस खास मौके पर 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक यात्रियों को कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा.

Noida Metro
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST

अगर आप नोएडा मेट्रो यानी एक्वा लाइन मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है क्योंकि नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC)अपने यात्रियों के लिए आने वाले गणतंत्र दिवस से अगले 10 दिन तक के लिए एक तोहफा देने वाली है. एक्वा लाइन से यात्रा करने वाले यात्री 26 जनवरी से लेकर अगले 10 दिन तक मेट्रो स्मार्ट कार्ड फ्री में बनवा सकते हैं.

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को जारी किए गए अपने बयान में बताया है कि भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. 26 जनवरी को देश में गणतंत्र दिवस भी मनाया जाता है. वही नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन 4 साल पूरे करने वाला है. इस उपलक्ष में एनएमआरसी यात्रियों को फ्री में कार्ड बनवाने का मौका देगी यह कार्ड एनएमआरसी एसबीआई के साथ मिलकर डिजायन करेगी. यानी 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक आप मुफ्त में एक्वा लाइन के स्मार्ट मेट्रो कार्ड बनवा सकते हैं. बता दें कि मेट्रो कार्ड बनाने के लिए 100 रुपये का चार्ज एनएमआरसी की तरफ से लिया जाता है. ऐसे में 26 जनवरी से लेकर 4 फरवरी तक कार्ड बनवाते समय 100 रुपए का शुल्क नही लगेगा. यह योजना 10 दिनों के लिए वैध होगी.

लगाई जाएगी वेंडिंग मशीन
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस कार्ड को डिजाइन किया था. इस कार्ड का उपयोग करने वाला कोई भी व्यक्ति छूट प्राप्त कर सकता है. हालांकि, अब यात्रियों को यह कार्ड मुफ्त में मिल सकता है. यह योजना गणतंत्र दिवस से 4 फरवरी तक चलेगी. इस बीच, नोएडा मेट्रो ने टिकट कार्यालयों में भीड़भाड़ से बचने के लिए एक्वा लाइन स्टेशनों पर टिकट वेंडिंग मशीन लगाने का फैसला किया है. एक्वा लाइन स्टेशन 21 स्टेशनों पर उपलब्ध होंगे. यह लाइन कुल 29.7 किलोमीटर की दूरी तय करती है. कथित तौर पर शहर के नागरिक क्यूआर कोड का उपयोग करके टिकट खरीद सकते हैं क्योंकि ये मशीनें नकद स्वीकार नहीं करती हैं.

हाल ही में,अधिकारियों ने मेट्रो कार्ड का उपयोग करके मेट्रो स्टेशनों में प्रवेश करने के लिए आवश्यक न्यूनतम शेष राशि को 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. एक मेट्रो कार्ड का उपयोग प्रति सवारी 4 लोग कर सकते हैं. आमतौर पर मेट्रो कार्ड की कीमत 100 रुपये होती है.

छुट्टी वाले दिन कम होता है किराया
सामान्य मेट्रो टिकट की कीमतें स्टेशनों की संख्या के साथ बदलती हैं. रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों वाले दिन आने-जाने में कम पैसे लगते हैं. सामान्य सप्ताह के दिनों के लिए कीमतें 10 रुपये से 50 रुपये है. जबकि छुट्टी वाले दिन ये कीमत 10 रु से 40 रुपये होती है. नोएडा मेट्रो स्टेशन भारत में निर्मित 11वां और उत्तर प्रदेश में दूसरा मेट्रो स्टेशन था. यह देश का छठा सबसे बड़ा मार्ग भी है. इस स्टेशन का ट्रायल रन अगस्त 2018 में शुरू हुआ था. मेट्रो का उद्घाटन 25 जनवरी, 2019 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. नोएडा के सेक्टर 51 से एक्वा लाइन शुरू होती है.एक्वा लाइन में रोजाना 35-50 हज़ार तक यात्री सफर करते है.

 

Read more!

RECOMMENDED