प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश के रीवा से एक अनोखी तस्वीर सामने आई है. जहां सांसद जनार्दन मिश्रा बच्चों को नहलाते, उनके नाखून काटते और कपड़े धोते दिखाई दिए. सांसद का यह अलग अंदाज अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इसकी खूब चर्चा कर रहे हैं.
सांसद ने बच्चों को नहलाया-
रीवा जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत बड़ागांव पंचायत पहुंचे सांसद जनार्दन मिश्रा ने गरीब और वंचित वर्ग के बच्चों को साफ-सफाई का महत्व समझाने का अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने बच्चों को खुद नहलाया धुलाया, उनके कपड़े धोए और नाखून भी काटे. सांसद गांव में गए तो देखा कि शिवा मुशहर, परदेशी मुशहर, परी मुशहर और शिवम धूल मिट्टी से सने थे. उनके कपड़े काफी गंदे और मैले थे. फिर क्या? सांसद जनार्दन मिश्र ने कार्यकर्ताओं से पानी साबुन और शैम्पू लाने को कहा. सांसद ने सभी बच्चों को नहलाया.
पैरेंट्स को सफाई का महत्व समझाया-
सांसद जनार्दन मिश्रा ने बच्चों के माता पिता को समझाया कि साफ-सफाई स्वास्थ्य आत्मविश्वास दोनों के लिए ज़रूरी है. इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने की प्रेरणा भी दी. जनार्दन ने गांव में बच्चों के माता-पिता से कहा कि शिक्षा और स्वच्छता ही बच्चों का भविष्य बदल सकती है. बताया जा रहा है कि कई बच्चे स्कूल नहीं जा रहे थे. सांसद ने उन्हें स्कूल भेजने की पहल की.
पीएम मोदी के बर्थडे पर सेवा पखवाड़ा की शुरुआत-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा की शुरुआत हुई है. इसी कड़ी में सांसद मिश्रा की यह पहल अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. लोग उनकी सादगी और सेवा भाव की जमकर तारीफ कर रहे हैं. जनार्दन मिश्र ने कहा कि साफ-सफाई जीवन का अहम हिस्सा है. जब बच्चे स्वच्छ होकर स्कूल जाएंगे, तभी उनमें आत्मविश्वास आएगा और वे पढ़ाई का महत्व समझ पाएंगे.
75वां जन्मदिन मना रहे हैं पीएम मोदी-
पीएम मोदी आज 75वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनके जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई मिल रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था. उनका जन्म गुजरात के महेसाना जिले के वडनगर में हुआ था. उनके पिता का नाम दामोदरदास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है.
(विजय विश्वकर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: