उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का मामले सामने आया है. पार्टी कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान एक शख्स सुरक्षा घेरा तोड़कर मंच की तरफ जाने की कोशिश करने लगा. लेकिन जल्द ही पुलिसवाले मौके पर पहुंच गए और उस युवक को घेर लिया. हालांकि जिस समय युवक बैरिकेडिंग लांघकर मंच की तरफ बढ़ रहा था. उस समय अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे.
अखिलेश के मंच की तरफ जाने लगा युवक-
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर का उद्घाटन के लिए गए थे. लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही एक शख्स सुरक्षा घेरा लांघकर मंच के करीब जाने लगा. शख्स बैरिकेडिंग कूदकर मंच के पास पहुंचने लगा. इस दौरान वो शख्स खुद गिर भी गया. लेकिन फिर खुद को संभाला और मंच की तरफ बढ़ने लगा. इस दौरान युवक हाथ जोड़ रहा था.
पुलिस ने रोका तो जमीन पर लेट गया-
जैसे ही युवक मंच की तरफ बढ़ने लगा, मंच के नीचे मौजूद पुलिसवालों ने उसे घेर लिया. उस युवक को पुलिसवाले दूसरी तरफ ले जाने लगे. लेकिन युवक पुलिस से उलझ गया. कभी युवक मंच के दूर जाने लगा, लेकिन फिर वापस मंच की तरफ आने लगा. जब पुलिसवालों ने उसे मंच पर जाने से रोका तो वो मंच के पास जमीन पर लेट गया.
अखिलेश यादव नहीं थे मौजूद-
हालांकि युवक हावभाव देखकर लग रहा था कि वो एक उत्साही कार्यकर्ता है और अखिलेश यादव का बड़ा फैन है. बैरिकेडिंग लांघने के बाद वो हाथ जोड़कर मंच की तरफ जा रहा था और जब पुलिसवालों ने उसे रोका तो वो जमीन पर लेट गया. युवक को मंच से दूर ले जाने के लिए पुलिसवालों को काफी मान-मनौव्वल करना पड़ा. कड़ी मशक्कत के बाद युवक को मंच से दूर ले जाया गया.
हालांकि जिस समय युवक बैरिकेडिंग लांघकर मंच की तरफ बढ़ रहा था. उस समय अखिलेश यादव मंच पर मौजूद नहीं थे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: