Shahjahanpur: IAS अफसर ने वकीलों के सामने क्यों की उठक-बैठक? क्या है इसके पीछे की वजह

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में IAS अफसर रिंकू सिंह राही ने वकीलों के सामने उठक-बैठक की. एसडीएम के पद पर ज्वाइन करने के पहले दिन ही रिंकू सिंह ने एक मुंशी को बाहर टॉयलेट करने से रोका था और उठक-बैठक कराई थी. इससे वकील नाराज हो गए. इसके बाद रिंकू सिंह ने उनके सामने उठक-बैठक की.

SDM Rinku Singh Rahi
gnttv.com
  • शाहजहांपुर,
  • 30 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक आईएएस अफसर का कान पड़कर उठक बैठक लगाते वीडियो सामने आया है. जिसमें वह धरना दे रहे वकीलों के बीच में माफी मांग रहे हैं और उठक बैठक लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस अफसर रिंकू सिंह राही को एसडीएम पुवाया बनाया गया था. जिसके बाद वह निरीक्षण के लिए निकले थे. इसी दौरान एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर गंदगी कर रहा था. नाराज आईएएस अफसर ने फरियादी को उठक बैठक लगवा दी थी. 

IAS अफसर ने उठक-बैठक की-
इससे नाराज वकीलों ने हंगामा किया और वह धरने पर बैठे हुए थे. वकीलों के बीच पहुंचकर उन्होंने माफी मांगते हुए कान पकड़े और कान पकड़कर उठक बैठक लगाई. मथुरा से ट्रांसफर होकर आए रिंकू सिंह राही का कहना है कि अगर कोई गलती करता है तो उसको दंड मिलना चाहिए, ताकि वह दोबारा से ऐसी गलती ना करें. इस बात को समझने के लिए मैंने स्वयं भी उठक बैठक लगाई. 

वकील वीरेंद्र कुमार यादव ने कहा कि एसडीएम साहब निरीक्षण कर रहे थे, उस दौरान हमारा एक मुंशी टॉयलेट कर रहा था तो उन्होंने उसको मना किया और उठक बैठक लगवा दी. इसके बाद हम लोगों ने कहा कि आप हमारे भाई मुंशी को क्यों उठक बैठक लगवाई तो उन्होंने कहा कि अगर आप हमें अधिकारी मानते हो तो हम खुद ही उठक बैठक लगा दे रहे हैं.

अफसर ने क्यों लगाई उठक-बैठक?
आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही ने कहा कि आज ही मैं ज्वाइन किया है तो मुझे एक व्यक्ति टॉयलेट के बाहर टॉयलेट करता दिखा. इसी दौरान हमने उससे कहा तुम यहां क्यों गंदगी कर रहे हो? तुम्हें टॉयलेट में जाना चाहिए. लेकिन वह नहीं माना. इस वजह से हमने उसे उठक बैठक लगवाई और जब वकीलों के पास गए तो उन्होंने मुझसे कहा तो मैं खुद ही अगर कोई चीज गलती करता हूं, तो मैं भी गलत हूं, तभी वहां पर हमने उठक बैठक लगाई.
इस दौरान आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही का कान पड़कर उठा बैठक लगाते हुए वीडियो सामने आया. फिलहाल आईएएस अफसर का यह वीडियो प्रशासनिक और पुलिस अफसर के बीच में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही वकीलों ने भी आईएएस अफसर रिंकू सिंह राही के माफी मांगने के बाद धरना खत्म कर दिया. हालांकि बाद में आईएएस अफसर का कहना है कि उन्होंने वकीलों से बेहतर तालमेल बनाने के लिए ऐसा किया है.

(विनय पांडेय की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED