Chhath Puja: छठ को लेकर रेलवे की खास तैयारी, तैयार हो रहे विशाल पंडाल.. यात्रियों के लिए रहेगी खास सुविधा

छठ पूजा के नजदीक आते ही रेलवे के अधिकारी एक्शन मोड में आ गए है. समस्तीपुर रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए बड़े-बड़े पंडाल (होल्डिंग एरिया) बनाए जा रहें है. वहीं सस्ते दर पर रेल यात्रियों को जनता खाना मुहैया कराने की भी व्यवस्था की जा रही है.

जहांगीर आलम
  • समस्तीपुर,
  • 18 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 3:40 PM IST

छठ पूजा में स्टेशन पर पहुंचने वाले रेल यात्रियों की भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर रेलमंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भव्य पंडाल (होल्डिंग एरिया) बनाएं जा रहे हैं. इस होल्डिंग एरिया में रेल यात्रियों के बैठने की सुविधा होगी. पंडाल में लगे बड़े स्क्रीन पर उनके ट्रेनों के आने जाने की सूचना प्रसारित होती रहेगी. वहीं वाणिज्य विभाग की टीम टिकट बर्थ आदि की जानकारी देगी. 

यात्रियों के लिए सुविधाएं
सुरक्षा के लिए आरपीएफ की टीम तैनात रहेगी. दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा रहेगी. इसके अलावा रेल यात्री को सस्ते दर पर जनता खाना मुहैया कराया जाएगा. समस्तीपुर रेलमंडल के पीआरओ आरके सिंह ने बताया कि छठ पूजा को लेकर मंडल के महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहें है, ताकि सुबह का अर्ध्य देने के बाद दूसरे प्रदेशों में लौटने वाले रेल यात्रियों को असुविधा न हो.

चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
मंडल के अलग-अलग स्टेशनों से छठ पूजा को लेकर कई पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी. जिसमे दिल्ली,आनंद विहार, हैदराबाद, कोलकाता, अमृतसर, मुंबई, कोटा, जयपुर आदि जगहों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. हर स्टेशन पर सुपरवाइजरों की एक टीम बनाई गई है. समस्तीपुर में सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जो 24 घंटे काम करेगा. बता दे कि हर बड़े स्टेशन जैसे सहरसा, दरभंगा, समस्तीपुर, मोतिहारी, जयनगर और रक्सौल स्टेशन पर वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी है. 

लगेंगे खास काउंटर
छठ पूजा के दिन से ट्रेन खुलने वाले स्टेशनों पर मेडिकल टीम के साथ 'May I Help You' का काउंटर बनाया जा रहा है. बड़े स्क्रीन पर ट्रेन के आने-जाने की सूचना प्रसारित होती रहेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए पानी की व्यवस्था रहेगी. इसके साथ ही सस्ते दर पर जनता खाना भी दिया जाएगा. 

सुरक्षा होगी चौकस
डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्रा के निर्देश पर छठ पूजा के बाद यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उनके सुरक्षा के लिए आरपीएफ, जीआरपी और स्काउट एंड गाइड को स्टेशन पर तैनात किया जाएगा. इसके अलावा टिकट चेकिंग स्टाफ यात्रियों की मदद के लिए रहेंगे. उन्हें ट्रेनों की जानकारी आदि मुहैया कराई जाएगी. सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति पूरे व्यवस्था का मॉनिटरिंग कर रही है. आरपीएफ जीआरपी और स्काउट गाइड के द्वारा यात्रियों को कतार में लगा कर ट्रेनों में चढ़ाया जाएगा ताकि भगदड़ न मचे. 

Read more!

RECOMMENDED