12 साल से रिश्ते में हैं... एक दूसरे से प्यार करते हैं... लेकिन फिर भी गर्लफ्रेंड से शादी नहीं कर सकते तेज प्रताप यादव... किस कानून के तहत?

हिंदू विवाह अधिनियम 1955 साफ कहता है कि शादी के समय दोनों पक्षों का अविवाहित या तलाकशुदा होना जरूरी है. अगर तेजप्रताप का तलाक कोर्ट से फाइनल नहीं हुआ, तो अनुष्का से शादी कानूनी रूप से शून्य होगी. यानी, दूसरी शादी न सिर्फ अमान्य होगी.

तेज प्रताप यादव लव स्टोरी
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

क्या प्यार को भी कानून की दीवार रोक सकती है? बिहार के पूर्व मंत्री और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की लव स्टोरी ने यह सवाल सबके मन में जगा दिया है! तेजप्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ 12 साल पुराने प्यार का खुलासा कर हर किसी को चौंका दिया, लेकिन यह रोमांटिक कहानी अब कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही है. वजह चलिए जानते हैं…  

24 मई 2025 को तेजप्रताप यादव ने फेसबुक पर अपने दिल की बात खोलकर रख दी. उन्होंने लिखा, “मैं तेजप्रताप यादव हूं, और मेरे साथ तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम पिछले 12 साल से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार करते हैं.” तेजप्रताप ने बताया कि वह लंबे समय से यह बात दुनिया के सामने लाना चाहते थे, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे.

आखिरकार, उन्होंने फेसबुक के जरिए अपने प्यार का इजहार कर दिया. लेकिन इस पोस्ट के बाद बवाल मच गया! कुछ तस्वीरों में अनुष्का को सिंदूर और RJD की टोपी में देखा गया, जिससे शादी की अफवाहें उड़ने लगीं. तेजप्रताप ने बाद में दावा किया कि उनका अकाउंट हैक हुआ था.

तलाक का अधूरा चैप्टर!
तेजप्रताप की वैवाहिक जिंदगी भी कम ड्रामाटिक नहीं है. 2018 में उनकी शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. लेकिन यह रिश्ता कुछ ही महीनों में टूटने की कगार पर पहुंच गया. तेजप्रताप ने उसी साल तलाक की अर्जी दायर कर दी, लेकिन 2025 तक यह मामला कोर्ट में लटका हुआ है. यानी, कानूनन तेजप्रताप अभी भी ऐश्वर्या के पति हैं. और यहीं से शुरू होता है IPC धारा 494 का खेल!

प्यार पर कानून की तलवार?
आईपीसी की धारा 494 क्या कहती है? अगर कोई व्यक्ति अपनी पहली शादी के दौरान, बिना तलाक लिए दूसरी शादी करता है, तो यह द्विविवाह (बायगैमी) माना जाता है. यह एक गंभीर अपराध है, जिसकी सजा 7 साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है. अगर तेजप्रताप ने ऐश्वर्या से तलाक फाइनल होने से पहले अनुष्का से शादी की, जैसा कि वायरल तस्वीरें सुझाती हैं, तो यह कानूनी मुसीबत बन सकता है. 

हिंदू विवाह अधिनियम 1955 का दांव
हिंदू विवाह अधिनियम 1955 साफ कहता है कि शादी के समय दोनों पक्षों का अविवाहित या तलाकशुदा होना जरूरी है. अगर तेजप्रताप का तलाक कोर्ट से फाइनल नहीं हुआ, तो अनुष्का से शादी कानूनी रूप से शून्य होगी. यानी, दूसरी शादी न सिर्फ अमान्य होगी, बल्कि तेजप्रताप को जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.

क्या है तेजप्रताप का अगला कदम?
तेजप्रताप ने दावा किया कि उनकी पोस्ट हैकिंग का नतीजा थी, लेकिन वायरल तस्वीरों और करवाचौथ की पूजा में अनुष्का की मौजूदगी ने सवाल खड़े कर दिए हैं. अगर यह शादी सही है, तो तेजप्रताप कानूनी पेंच में फंस सकते हैं. तेजप्रताप और अनुष्का की 12 साल की प्रेम कहानी ने दिल तो जीत लिया, लेकिन कानून का पेंच उनकी राह में कांटे बिछा रहा है. 


 

Read more!

RECOMMENDED