तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. रुझानों के मुताबिक बीआरएस सरकार की विदाई होने वाली है. तेलंगाना के कामारेड्डी विधानसभा पर ऐसा जनादेश दिया है, जिसकी चर्चा होनी चाहिए. इस सीट से मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी चुनाव मैदान एक-दूसरे के सामने थे. लेकिन इस सीट पर जीत तीसरे उम्मीदवार बीजेपी के कटिपल्ली वेंकट रमन रेड्डी की हुई है. दोनों दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है.
कामारेड्डी सीट की रोचक लड़ाई-
विधानसभा चुनाव में कामारेड्डी सीट से मुख्यमंत्री केसीआर चुनाव मैदान में थे. सीएम के सामने कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को उम्मीदवार बनाया. इस सीट पर बीजेपी ने कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी को मैदान में उतारा. जब चुनाव के नतीजे आए तो हर कोई हैरान रह गया. बीजेपी उम्मीदवार कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने दोनों दिग्गज नेताओं को हरा दिया है. इस सीट पर सीएम केसीआर दूसरे नंबर पर रहे, जबकि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी तीसरे नंबर पर रहे.
कौन हैं कटिपल्ली वेंकट रेड्डी-
कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी पेश से बिजनेसमैन हैं. 52 साल के रेड्डी ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उनके पास 50 करोड़ की संपत्ति है. वेंकट रमण रेड्डी के ऊपर 11 आपराधिक मामले दर्ज हैं. रेड्डी ने कामारेड्डी विधानसभा क्षेत्र में कई स्कूल और अस्पताल बनवाए हैं.
कामारेड्डी विधानसभा सीट पर 14.73 फीसदी अनुसूचित जाति और 4.67 फीसदी अनुसूचित जनजाति की आबादी है. कटिपल्ली रेड्डी इसी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
कोडंगल सीट से जीते रेवंत रेड्डी-
कांग्रेस के तेलंगाना अध्यक्ष रेवंत रेड्डी भले ही कामारेड्डी सीट से चुनाव हार गए हैं. लेकिन उन्होंने कोडंगल विधानसभा सीट से जीत हासिल की है. कांग्रेस उम्मीदवार ने बीआरएस के मौजूदा विधायक पटनम नरेंद्र रेड्डी को हराया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने 32800 वोटों से जीत दर्ज की है. साल 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नरेंद्र रेड्डी ने 9319 वोटों से हराया था. हालांकि इस बार रेवंत रेड्डी ने नरेंद्र रेड्डी को हरा दिया है.
गजवेल से जीते CM केसीआर-
कामारेड्डी के अलावा मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव गजवेल विधानसभा सीट से भी चुनाव मैदान में थे. इस सीट से केसीआर ने बीजेपी के एटाला राजेंदर को हरा दिया है. सीएम चंद्रशेखर राव इस सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए हैं.
ये भी पढ़ें: