दिल्ली-NCR में शुक्रवार से फिर बढ़ेगी ठंड, आंधी-पानी के आसार, पहाड़ों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

दिल्ली-NCR में शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक, राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सुबह-शाम की ठंड ज्यादा चुभेगी.

IMD forecasts widespread rains, thunderstorms
आशुतोष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • शुक्रवार को दिल्ली में आंधी बारिश के आसार
  • दिल्ली-NCR पर बारिश और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक

शुक्रवार को दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बारिश और कड़ाके की ठंड का डबल अटैक देखने को मिल सकता है. दरअसल, एक ऐसा पश्चिमी विक्षोभ (WD) सक्रिय हो रहा है, जिसे मौसम वैज्ञानिक सही मायनों में तीव्र पश्चिमी विक्षोभ बता रहे हैं. यह सिस्टम गुरुवार रात उत्तर भारत में प्रवेश करेगा और इसके असर से पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम बिगड़ने के आसार हैं.

इन राज्यों में देखने को मिलेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर
इस पश्चिमी विक्षोभ का सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, 23 जनवरी की रात तक इन राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है. कई जगहों पर बारिश के साथ बर्फ गिरने से तापमान तेजी से गिरेगा और जनजीवन प्रभावित हो सकता है. वहीं, कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि और तेज हवाओं की भी चेतावनी जारी की गई है.

गुरुवार देर रात से हो सकती है बारिश
मैदानी इलाकों की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में गुरुवार देर रात से लेकर शुक्रवार शाम तक मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान कई इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ेगी.

राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को दिनभर आसमान में बादल छाए रहेंगे. IMD के मुताबिक, राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. तेज हवाओं की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सुबह-शाम की ठंड ज्यादा चुभेगी. 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी यूपी और राजस्थान के कुछ इलाकों में बिजली कड़कने और आंधी-तूफान की भी आशंका जताई गई है.

फिर से लौटेगी ठंड
26 से 28 जनवरी के बीच एक और तेज पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है. इसके अलावा 24 और 25 जनवरी को कई इलाकों में घना कोहरा, जबकि 25 और 26 जनवरी को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में घना से बहुत घना कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, 23 जनवरी को हिमाचल और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर शीत लहर पड़ सकती है. कुल मिलाकर, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में ठंड और मौसम की मार दोनों तेज रहने वाली हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED