TOP HEADLINES OF TODAY: 14 जुलाई 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

Aaj Ki Taaza Khabar: भारत आज चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च करेगा. दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए इसे स्पेस में भेजा जाएगा. यह तीसरी बार है, जब भारत इस दिशा में कोशिश कर रहा है. 615 करोड़ की लागत से तैयार हुआ ये मिशन करीब 50 दिन की यात्रा के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंडिंग करेगा. 

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 7:59 PM IST
  • भारत ने आज चंद्रयान-3 मिशन लॉन्च कर दिया. आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर से LVM3-M4 रॉकेट के जरिए शुक्रवार दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर इसे स्पेस में भेजा गया. यह तीसरी बार है, जब भारत इस दिशा में कोशिश कर रहा है. 615 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ ये मिशन करीब 50 दिन की यात्रा के बाद चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव के पास लैंड करेगा.

  • महाराष्ट्र में कैबिनेट का विस्तार कर दिया गए है. अजित पवार को वित्त मंत्रालय का जिम्मा दिया गया है जबकि छगन भुजबल खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री होंगे. एकनाथ शिंदे सरकार में एकमात्र महिला मंत्री अदिति तटकरे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

  • मध्य प्रदेश स्थित कूनो नेशनल पार्क में शुक्रवार को एक और चीते की मौत हो गई. नामीबिया से लाए गए चीता 'सूरज' को कुछ दिन पहले ही बाड़े से खुले जंगल में आजाद कर दिया गया था. बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 5 चीतों और 3 शावकों की मौत हो चुकी है. अब पार्क में अब कुल 15 चीते और 1 शावक बचे हैं.

  • 'आदि पुरुष' फिल्म को लेकर दाखिल की गई सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 21 जुलाई को सुनवाई करेगा. आदिपुरुष फिल्म के निर्माताओं को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने अगली सुनवाई के दौरान प्रत्यक्ष तौर पर पेश होने को कहा है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के इसी आदेश सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.

  • शुक्रवार सुबह यमुना नदी का जलस्तर 208.40 मीटर पहुंच गया है. यह खतरे के निशान 205 मीटर से 3.4 मीटर ज्यादा है.  यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में पानी सड़कों तक आ गया है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.बिगड़ते हालात देख मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ड्रेनेज ठीक करने के लिए सेना की मदद मांगी है. शहर में भरे पानी की पंपिंग संभव नहीं है क्योंकि पानी यमुना में जाएगा जहां पहले ही ज़्यादा पानी है.

  • सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप नेता मनीष सिसौदिया की अंतरिम जमानत याचिका पर 28 जुलाई तक सीबीआई और ईडी से जवाब मांगा है. पीठ ने कहा कि वह अंतरिम जमानत याचिका पर विचार करेगी और इसके लिए वह सीबीआई और ईडी से जवाब मांग रही है.

  • मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा. 42% महंगाई भत्ता जुलाई माह के वेतन में जुड़कर मिलेगा जो कि अगस्त माह से दिया जाएगा. जनवरी से जून तक महंगाई भत्ते का एरियर 3 समान किस्तों में दिया जाएगा. छठा वेतनमान लेने वाले कर्मचारियों के वेतन में भी समान वृद्धि की जाएगी.

  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पेरिस में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए हिंदी में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, "भारत और फ्रांस 25 साल की रणनीतिक साझेदारी तथा विश्वास और दोस्ती के सदैव मजबूत बंधन का जश्न मना रहे हैं."

  • सुप्रीम कोर्ट को आज दो नए जज मिल गए हैं. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़ ने आज जस्टिस उज्ज्वल भुइयां और जस्टिस एस वेंकटनारायण भट्टी को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में पद की शपथ दिलाई.

Read more!

RECOMMENDED