TOP HEADLINES OF TODAY: 2 जून 2023 शुक्रवार की बड़ी खबरें

मणिपुर के पांच जिलों तामेंगलोंग, नोनी, सेनापति, उखरुल और कामजोंग से कर्फ्यू हटा लिया गया है. इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, जिरिबाम, थौबल, काकचिंग, चुराचंदपुर, चंदेल, टेंग्नौपाल, कांगपोकपी और फेरजोल में भी कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी गई है. पुलिस के मुताबिक मणिपुर के ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है.

कोरोमंडल एक्सप्रेस
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 02 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST
  • मणिपुर के पांच जिलों तामेंगलोंग, नोनी, सेनापति, उखरुल और कामजोंग से कर्फ्यू हटा लिया गया है. इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, बिष्णुपुर, जिरिबाम, थौबल, काकचिंग, चुराचंदपुर, चंदेल, टेंग्नौपाल, कांगपोकपी और फेरजोल में भी कर्फ्यू में कुछ घंटों के लिए ढील दी गई है. पुलिस के मुताबिक मणिपुर के ज्यादातर जिलों में स्थिति सामान्य है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए हैं.

  • Amazon Web Services India और South Asia के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 31 अगस्त, 2023 से प्रभावी है. चंडोक का इस्तीफा अमेजन द्वारा 2030 तक भारत में अपने क्लाउड बिजनेस में $ 12.7 बिलियन का निवेश करने की घोषणा के हफ्तों बाद आया है.

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. दिल्ली के सीएम केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ विभिन्न दलों से समर्थन जुटा रहे हैं. इससे पहले उन्हें कई पार्टियों का समर्थन मिल चुका है. दिल्ली से राज्यसभा सदस्य संजय सिंह एवं राघव चड्डा, दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना एवं दिल्ली विधानसभा के सदस्य विनय मिश्रा भी इस मीटिंग में उपस्थित रहे.

  • छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक दिवस नई चेतना, नई ऊर्जा लेकर आया है. राष्ट्र कल्याण और लोक कल्याण उनकी शासन व्यवस्था के मूल तत्व रहे हैं. मैं आज छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में कोटि-कोटि नमन करता हूं.

  • अमेरिकी सीनेट ने गुरुवार को सरकार के $31.4 ट्रिलियन तक का कर्ज लेने की तय सीमा को बढ़ाने वाला बिल पास कर दिया है. सीनेट में 63 सांसदों ने इस बिल का समर्थन किया और 36 ने इसके विरोध में वोट किया. हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स ने एक दिन पहले ही विधेयक को मंजूरी दी थी. अगर ऐसा नहीं होता तो अमेरिका दिवालिया हो जाता.

  • IMD ने केरल, लक्षद्वीप और तटीय कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश की आंशका जताई है. तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है. जबकि 3-5 जून से केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की गई है. उत्तराखंड में 2 जून और महाराष्ट्र में 4 जून को ओलावृष्टि हो सकती है. दूसरी तरफ बिहार, झारखंड में हीटवेव का कहर जारी है.

  • राजस्थान में सात IAS और 30 IPS अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी किया गया है. जानकारों की मानें तो राज्य सरकार अब चुनावी मोड में आ चुकी है. आदेश राजस्थान में सूचना और प्रसारण (सूचना और प्रसारण) विभाग के कार्यालय से 2 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और 1 करोड़ रुपये से अधिक के सोने के बिस्कुट पाए जाने के कुछ दिनों बाद आया है.

  • शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की चाकू मारकर हत्या के मामले में आरोपी साहिल द्वारा इस्तेमाल किया गया चाकू दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है. 28 मई की रात को साहिल खान ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड साक्षी की चाकू से बार-बार गोदकर हत्या कर दी थी. मंगलवार को पुलिस ने साहिल को कोर्ट में पेश किया था जहां उसकी पुलिस हिरासत 3 दिन के लिए बढ़ा दी गई थी.

  • रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दो FIR की गई हैं. पहली FIR बालिग पहलवानों के आरोपों से जुड़ी है और दूसरी नाबालिग रेसलर्स के आरोपों पर आधारित है. बालिग रेसलर्स ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने उन्हें गलत तरीके से छुआ. सांस चेक करने के बहाने से सीने पर हाथ रखा और उनकी टी-शर्ट भी उतारी. एक महिला पहलवान ने आरोप लगाया है कि बृजभूषण ने यौन संबंध बनाने के बदले जरूरी सप्लिमेंट खरीदकर देने की बात कही थी.

  • ओडिशा के बालासोर जिले में बहानागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में 30 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है. तलाशी और बचाव अभियान के लिए टीमें मौके के लिए रवाना हो गई हैं. ट्रेन हावड़ा से चेन्नई जा रही थी. बालासोर के कलेक्टर को भी सभी आवश्यक व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर SRC को सूचित करने का निर्देश दिया गया है.

Read more!

RECOMMENDED