TOP HEADLINES OF TODAY: 18 दिसंबर 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है. सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:27 PM IST
  • भारी बारिश के कारण दक्षिणी तमिलनाडु के चार जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. बारिश के कारण राज्य के तिरुनेलवेली, तूतीकोरिन, तेनकासी और कन्याकुमारी जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित है. तूतीकोरिन जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. सरकार ने चारों जिलों में सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. बचाव और राहत अभियान जारी है.
     
  • केरल में कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1 मिला है. सब वैरिएंट JN.1 को लेकर कर्नाटक सरकार ने अलर्ट जारी किया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में रविवार को कोरोना के 335 नए मामले दर्ज किए गए हैं. कर्नाटक सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और अन्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
     
  • एनआईए ने ISIS नेटवर्क मामले में देश के 4 राज्यों में 19 जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए की टीमों ने आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में आठ आईएसआईएस एजेंटों को गिरफ्तार किया है. 
     
  • कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए 'डोनेट फॉर देश' क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया है. कांग्रेस के अभियान की टैगलाइन होगी बेहतर देश के लिए कांग्रेस को आपकी जरूरत है, भारत को आपकी जरूरत है.
     
  • उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को साल 2025 तक 'नशा मुक्त उत्तराखंड' के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों को इस अभियान में तेजी से शामिल करने के निर्देश दिए हैं.
     
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस दौरे का आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री ने आज प्रदेश की जनता को 19,150 करोड़ की 37 परियोजनाओं की सौगात दी. इसमें वाराणसी को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाना भी शामिल है.
     
  • भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से जुड़ी एक बड़ी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उसे जहर देकर मारने की कोशिश की गई है. उसे कराची के अस्पताल में एडमिड कराया गया है. दाऊद के किसी करीबी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.
     
  • ईडी ने वित्तीय धोखाधड़ी के एक मामले में मदुरै के नियोमैक्स ग्रुप की करीब 207 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियों को जब्त किया है.
     
  • संसद में सुरक्षा चूक के मामले में हंगामा करने वाले 78 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है. इनमें इनमें 33 लोकसभा और 45 राज्यसभा के सांसद शामिल हैं. इससे पहले 14 दिसंबर को लोकसभा से 13 सांसद निलंबित किए गए थे.
     
  • जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार दोपहर भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप सोमवार 18 दिसंबर को दोपहर 3.48 बजे आया. पहला झटका 3.52 बजे महसूस किया गया. दूसरा झटका 4.01 बजे महसूस किया गया. भूकंप की तीव्रता 5.5 और 4.8 मापी गई.
     
  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED ने फिर पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. मुख्यमंत्री इंडिया गठबंधन की बैठक के बावजूद हफ्ते भर के लिए अपने सालाना विपश्यना शिविर के लिए जा रहे हैं. वहीं  ED ने शराब नीति मामले में मुख्यमंत्री को पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को पेश होने के लिए कहा है.
     
  • लोकसभा चुनाव 2024 के लिए फंड जुटाने के लिए कांग्रेस ने आज (18 दिसंबर) डोनेट फॉर देश अभियान लॉन्च किया, पार्टी ने अभी डोमेन बुक नहीं किया था. तभी इस नाम का डोमेन भाजपा ने पहले ही अपने नाम कर लिया. अब अगर आप गूगल पर donatefordesh.org सर्च करेंगे तो भाजपा का पेज खुलेगा.
     
  • ज्ञानवापी मामले में ASI के एडिशनल डायरेक्टर ने वाराणसी के जिला जज को सील बंद रिपोर्ट सौंप दी है. रिपोर्ट 1500 से ज्यादा पेज की है. जिसमें 250 से ज्यादा सबूत पेश किए गए हैं. 

Read more!

RECOMMENDED