TOP HEADLINES OF TODAY: 22 मई 2023 सोमवार की बड़ी खबरें

Top News Today: देश का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है. रविवार को कई शहरों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी गई हैं और तेज हवाएं भी चलीं है.

Heatwave
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

 

  • नीरज चोपड़ा अब जैवलिन थ्रो (भाला फेंक) की रैंकिंग में नंबर-1 एथलीट बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि सोमवार (22 मई) को हासिल की है. नीरज ने जर्मनी के एंडरसन पीटर्स को पछाड़ दिया है. एंडरसन के इस समय 1433 पॉइंट्स हैं. टॉप-5 रैंकिंग में पाकिस्तान के अरशद नदीम भी हैं.

  • भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि 30 सितंबर की समयसीमा तक 2000 रुपये के ज्यादातर नोट वापस आ जाएंगे. चलन में मौजूद सबसे ऊंची कीमत के नोट को अचानक वापस लेने के  एलान के बाद दास ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत की. दास ने कहा कि ये फैसला आरबीआई के मुद्रा प्रबंधन का हिस्सा है. उन्होंने साफ किया कि 2000 का नोट वैध मुद्रा (Legal Tender) बना रहेगा. 2000 के नोटों को चलन से हटाने के फैसले का अर्थव्यवस्था पर बहुत ही सीमित असर होगा. गवर्नर ने कहा कि जिस किसी के पास 2,000 रुपये का नोट है, वो उसे अपने बैंक खाते में जमा कर सकता है या किसी दूसरी मूल्य की मुद्रा से बदल सकता है. बैंक खाते में 50,000 रुपये या ज्यादा की रकम जमा कराने पर जो मौजूदा स्थाई खाता संख्या (PAN) की अनिवार्यता का नियम है, वो 2,000 के नोटों के मामले में भी लागू होगा. 

  • जम्मू कश्मीर में जी20 पर्यटन कार्य समूह (tourism working group) की तीसरी बैठक के लिए करीब 60 विदेशी प्रतिनिधि सोमवार को श्रीनगर पहुंचे. अगस्त 2019 में धारा 370 को हटाने और जम्मू कश्मीर, लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद घाटी में ये पहली अंतरराष्ट्रीय बैठक हो रही है. अधिकारियों ने कहा कि जी20 समूह के कई देशों के प्रतिनिधि कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह चार्टर्ड विमान से श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे. सुरक्षाकर्मियों की भारी तैनाती के बीच प्रतिनिधियों को शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) ले जाया गया जहां इस बैठक का आयोजन होगा. श्रीनगर को पर्यटन पर तीन दिवसीय जी20 कार्यकारी समूह की बैठक के लिए सजाया गया है. कई परियोजनाएं जो श्रीनगर स्मार्ट सिटी का हिस्सा थीं उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया गया है.

  • दिल्ली के जंतर-मंतर पर कई दिनों से पहलवानों का धरना प्रदर्शन जारी है. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने सोमवार को डब्ल्यूएफआई के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह की चुनौती स्वीकार करते हुए कहा कि सभी पहलवान नारको टेस्ट के लिए तैयार हैं. बीजेपी सांसद और WFI के प्रमुख ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है. ब्रजभूषण सिंह ने रविवार को कहा था कि वे नारको टेस्ट, पॉलिग्राफी टेस्ट या लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाने के लिये तैयार हैं. लेकिन उनकी शर्त है कि उनके साथ विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया का भी टेस्ट होना चाहिए. ब्रजभूषण पॉलिग्राफी टेस्ट के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. पहलवान सत्यव्रत कादियान ने  भी बृजभूषण शरण सिंह की नार्को टेस्ट कराने की चुनौती स्वीकार ली है. कादियान ने कहा कि पहलवान शुरू से ही नारको टेस्ट के लिए तैयार थे.

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी का दौरा पूरा करने के बाद सोमवार को तीन देशों की यात्रा के तीसरे और आखिरी चरण में ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं. सिडनी के हैरिस पार्क इलाके का नाम भी बदलकर लिटिल इंडिया किया गया है. पापुआ न्यू गिनी में प्रधानमंत्री मोदी ने पहले हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए प्रशांत द्वीप देशों के नेताओं से मुलाकात की. पापुआ न्यू गिनी में मोदी ने अपने समकक्ष जेम्स मारपे के साथ बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों का जायजा लिया. उन्होंने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सोमवार को फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन (FIPIC) शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की. प्रधानमंत्री मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया की यात्रा पर रहेंगे. वो ऑस्ट्रेलिया के भारतीय समुदाय के सिडनी में आयोजित सामुदायिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने 20 से 21 मई तक जापान के हिरोशिमा में जी7 शिखर सम्मेलन में भी भाग लिया। उन्होंने विश्व के कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कीं.

  • देश का एक बड़ा हिस्सा भीषण गर्मी की चपेट में है. सोमवार को दिल्ली के नजफ़गढ़ में अधिकतम तापमान 46.2 डिग्री सेल्सियस पहुँच गया. रविवार को भी कई शहरों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश की गतिविधियां देखी गई हैं और तेज हवाएं भी चली हैं. अब पहाड़ों पर बारिश और हिमपात शुरू होगा और 24 घंटे बाद राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी शुरू हो सकती है. ओडिशा सहित पश्चिम बंगाल और बिहार के साथ-साथ पूर्वोत्तर राज्यों में तेज बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएंगी. झारखंड और छत्तीसगढ़ के कुछ भागों में बारिश हो सकती है. 24 और 27 मई 2023 के बीच कुछ दिनों में अच्छी बारिश होगी. महीने के बाकी दिनों के लिए 24 तारीख से गर्मी की लहर कम हो जाएगी. न्यूनतम तापमान भी 4-5 दिनों के लिए 20 डिग्री तक गिर जाएगा.

  • आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई कोर्ट ने CBI से 3 जून तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मामले की अगली सुनवाई 8 जून को होगी, तब तक के लिए समीर वानखेड़े को अंतरिम राहत दे दी गई है. एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्हें और उनकी पत्नी को पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी और अश्लील संदेश मिल रहे हैं. वानखेड़े ने कहा कि वह सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त को पत्र लिखेंगे. उन पर ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के लिए कथित तौर पर ₹25 करोड़ की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया है.

  • साउथ अमेरिकी देश गुयाना के एक स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में आग लगने से 20 छात्राओं की मौत हो गई है. मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. मृतकों की संख्या और भी बढ़ सकती है.

  • देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 473 नए केस मिले हैं और सक्रिय मामले घटकर 7,623 रह गए. इस दौरान देश में संक्रमण से 7 मौतें दर्ज होने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,839 हो गई है.

Read more!

RECOMMENDED