हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान कई गाड़ियों को आग लगा दी गई. नूंह जिला प्रशासन ने अन्य जिलों से फोर्स बुलाया है. इलाके में धारा 144 लगा दी गई है. इंटरनेट 2 अगस्त तक के लिए बंद कर दिए गए हैं. कई जगहों पर पुलिस बल को एयर ड्रॉप किया जा रहा है, जहाँ पर रास्ते जाम हैं वहाँ पुलिस बल हेलीकॉप्टरों के माध्यम से नूँह पहुँचाई जा रही है.
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में ED ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार की संपत्ति कुरुक कर ली है. संपत्तियां गाजियाबाद और पटना में बताई जा रही हैं.
जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के एक कॉन्स्टेबल ने अपनी राइफल से साथी ASI को गोली मार दी. इसके बाद वह दूसरे डिब्बे में गया और 3 पैसेंजर्स को भी शूट कर दिया. पुलिस के मुताबिक RFF कॉन्स्टेबल की तबीयत गड़बड़ थी, जिसके बाद उसने आपा खो दिया. फायरिंग पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के कोच बी-5 में हुई. जवान को उसकी राइफल के साथ अरेस्ट कर लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर बड़ा बयान दिया है. ANI पॉडकास्ट में अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा- अगर ज्ञानवापी को हम मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा. त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है. 'मुझे लगता है कि मुस्लिम पक्ष की तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए, कि साहब ऐतिहासिक गलती हुई है, उस गलती के लिए हम चाहते हैं समाधान हो.'
मणिपुर में न्यूड परेड और बलात्कार की शिकार हुई महिलाओं ने केंद्र और मणिपुर सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और अदालत से मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने और निष्पक्ष जांच का आदेश देने की मांग की है. उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि उनकी पहचान सुरक्षित रखी जाए. दस्तावेजों में उन्हें "एक्स" और "वाई" के नाम से संबोधित किया गया है.
मणिपुर की स्थिति पर सदन में नारेबाजी के बीच लोकसभा और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विपक्षी सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अड़े हैं. राज्यसभा सांसद पीयूष गोयल ने कहा- हम चाहते हैं कि आज दोपहर 2 बजे संसद में मणिपुर पर चर्चा हो. विपक्ष चर्चा से भाग रहा है, वो सच को सामने नहीं आने दे रहा है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है. राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा, मनोज झा, अमरेंद्र धारी सिंह, प्रमोद तिवारी, इमाम प्रतापगढ़ी, संदीप पाठक, राजीव शुक्ला, के केशव राव, वद्दीराजू रवि चंद्रा, जोगिनापल्ली संतोष कुमार, रंजीत कुमार ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस दिया.
आम आदमी पार्टी ने अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया है.
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करने की आज आखिरी तारीख है. इसके बाद पेनाल्टी के साथ रिटर्न दाखिल करना होगा. अगर आपने अभी तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरा है तो आज रात से पहले भर दें. आयकर विभाग की ओर से साझा किए गए डाटा के मुताबिक, 30 जुलाई 2023 तक देश के 6 करोड़ से ज्यादा टैक्सपेयर्स अपना रिटर्न फाइल कर चुके हैं.
त्रिची-शारजाह एयर इंडिया एक्सप्रेस के फ्लाइट नंबर 613 को तकनीकी कारणों से तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे पर एमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. 154 यात्रियों के साथ फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग हुई है.