इजराइल और हमास के बीच जारी जंग से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय की शुरुआत की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अपने नागरिकों को इजरायल से भारत लाने का अभियान शुरू हो गया है. करीब 230 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान गुरुवार की रात इजराइल के डेविड बेंगुरिअन एयरपोर्ट से रवाना होगा. जरूरत पड़ने पर एयरफोर्स के विमान भी इस्तेमाल किए जाएंगे. आपको बता दें कि इज़रायल में इस वक्त करीब 18 हज़ार भारतीय रहते हैं, जो नौकरी और पढ़ाई के सिलसिले में वहां गए हैं.
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका से अनुरोध किया है कि हमास को भी ISIS की तरह कुचलने की जरूरत है. नेतन्याहू ने हमास से जंग में साथ देने के लिए अमेरिका का आभार जताया है. इजरायल के साथ अमेरिका की एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजरायल पहुंचे. ब्लिंकन ने नेतन्याहू से मुलाकात की और दोहराया कि अमेरिका इजरायल के साथ है. उन्होंने कहा- 'हम यही हैं, कहीं नहीं जा रहे.' इजरायली डिफेन्स फोर्स (आईडीएफ) के मुताबिक, गुरुवार को किए गए एक हवाई हमले में राफा ब्रिगेड में हमास के एक सीनियर नेवी कमांडर मुहम्मद अबू शामला की मौत हो गई. गाज़ा में मारे जाने वाले फिलिस्तीनी नागरिकों की तादाद बढ़कर 1417 हो गई है जबकि 6268 लोग जख्मी हुए हैं.
ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 का10वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने कंगारू टीम को 134 रनों से हरा दिया. पहले बेटिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 312 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 41वें ओवर में 177 रनों पर ऑल आउट हो गई. दक्षिण अफ्रीका की तरह से 109 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले क्विंटन डी कॉक को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. बता दें कि यह विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार ( रनों के लिहाज से ) है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को करीब 4200 करोड़ के विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचकर पीएम ने सबसे पहले पिथौरागढ़ में आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की. प्रधानमंत्री अल्मोड़ा में भगवान शिव के एक और प्रसिद्ध धाम जागेश्वर भी गए. लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित जागेश्वर धाम में लगभग 224 पत्थर के मंदिर हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने अजीत जोगी के बेटे अमित जोगी को Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर अमित जोगी को सुरक्षा दी गई है जिसके तहत CRPF के कमांडो उनकी सुरक्षा में रहेंगे. Z कैटेगरी में 36 कमांडो देते सुरक्षा हैं. छत्तीसगढ़ में चुनाव को देखते हुए MHA ने राज्य के 24 और भी नेताओं को VIP सुरक्षा दी है.
गृह मंत्रालय ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाकर Z कैटेगरी की सुरक्षा दी है. MHA के सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि IB की थ्रेट रिपोर्ट के आधार पर विदेश मंत्री की सुरक्षा बढ़ाई गई है. एस. जयशंकर को अभी Y कैटेगरी की सुरक्षा मिली थी. Z कैटेगरी की सुरक्षा मिलने के बाद विदेश मंत्री की सुरक्षा में CRPF के 36 कमांडो तैनात होंगे.
सितंबर में खुदरा महंगाई दर में भारी गिरावट दर्ज की गई और यह 5 फीसदी पर आ गई है. अगस्त में महंगाई दर 6.8 फीसदी थी. इसके अलावा खाने-पीने की महंगाई दर 9.9 फीसदी से घटकर 6.6 फीसदी हो गई है. ब्याज दर में फिलहाल किसी बदलाव के आसार नहीं हैं.
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर 5.39 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है. आरबीआई ने केवाईसी नियमों समेत कुछ प्रावधानों का पालन नहीं करने पर यह जुर्माना लगाया है. आरबीआई के मुताबिक पेटीएम पेमेंट्स बैंक की जांच की गई और ऑडिटर्स ने इसका व्यापक ऑडिट किया जिसके बाद बैंक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने उत्तराखंड के बद्रीनाथ धाम में पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ उनका परिवार भी मौजूद था. वे हर साल इस मंदिर के दर्शन करने आते हैं. बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के साथ-साथ बीकेटीसी के पूर्व सीईओ बीडी सिंह ने उनका स्वागत किया.
DMRC ने यात्रियों के लिए अब पेटीएम मोबाइल एप के जरिए क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग सुविधा शुरू की है. इसके बाद यात्रियों को लाइन लगने की जरूरत नहीं होगी और फोन के जरिए ही टिकट ले सकेंगे.
दिल्ली पुलिस ने कनाडा स्थित गैंगस्टर अर्शदीप सिंह के दो शूटरों को पकड़ा गया है. दोनों की पहचान कृष्ण (25) और गुरेंदर सिंह (23) के रूप में हुई है, जिन्हें दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बुधवार और गुरुवार की रात को सराय काले खां के पास रिंग रोड से गिरफ्तार किया. दोनों आरोपी पंजाब पुलिस को सितंबर में मोगा जिले में कांग्रेस नेता बलजिंदर सिंह बल्ली की उनके घर पर हत्या के मामले में वांटेड थे. खालिस्तानी समर्थक अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला ने एक फेसबुक पोस्ट में इस घटना की जिम्मेदारी ली थी.
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) ने रूसी ओलंपिक समिति (ROC) को "अगली सूचना तक तत्काल प्रभाव से" निलंबित कर दिया है. IOC ने यह कदम ROC द्वारा 2022 में रूस द्वारा अवैध रूप से कब्जा किए गए चार यूक्रेनी क्षेत्रों के संगठनों को मान्यता देने के बाद उठाया है. निलंबन का मतलब है कि ROC अब राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के रूप में काम करने का हकदार नहीं है और ओलंपिक मूवमेंट से कोई धन प्राप्त नहीं कर सकता. ROC ने लुहान्स्क, डोनेट्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरिज़्ज़िया क्षेत्रों की ओलंपिक परिषदों को मान्यता दी थी.