TOP HEADLINES OF TODAY: 22 जून 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

Top News Today: गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर के अवैध निर्माण को हटा दिया है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

 

  • पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गुरुवार को पटना पहुंचीं और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलीं. ममता बनर्जी ने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद से मिलकर उनके पैर छुए और उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया. इस मौके पर राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे. शुक्रवार को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बिहार पहुंचीं हैं.

  • दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कोविन पोर्टल से डेटा लीक करने के आरोप में बिहार से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया और उसकी मां स्वास्थ्य कर्मचारी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी ने कोविन एप का डाटा लीक करने के लिए टेलीग्राम एप का इस्तेमाल किया.

  • दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के लखनऊ, कानपुर और कोलकाता में गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग ने कई ज्वैलर्स और रियल इस्टेट से जुडे लोगों पर छापे मारे. कानपुर में संजीव झुनझुनवाला के 17 ठिकानों पर छापेमारी की गई. झुनझुनवाला की कंपनी ने एमराल्ड गुलिस्तान, एमराल्ड चैंबर बनाए हैं. कानपुर के नयागंज में वागला बिल्डिंग, चांदी व्यापारी मुन्ना जाकोड़िया, जुगल किशोर ज्वैलर्स, राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स पर भी छापा मारा गया. लखनऊ महानगर में रिद्धि ज्वैलर्स पर आईटी ने छापेमारी की. रिद्धि ज्वैलर्स के कानपुर के ठिकाने पर भी छापा मारा गया.

  • इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भारतीय ओलंपिक संघ की तरफ से सीईओ की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर उससे जवाब मांगा है. आईओसी ने नेशनल ओलंपिक कमेटी में सीईओ/महासचिव की नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी को गंभीरता से लिया है. आईओसी ने कहा है कि वो हालात पर नजर बनाए हुए है. इसके अलावा भारतीय ओलंपिक संघ से गुजारिश की गई है कि वो इंडियन स्पोर्ट्स फेडरेशनों को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों को सुलझाने के लिए इंटरनेशनल फेडरेशनों के साथ मिलकर काम करे. आईओसी की तरफ से कहा गया है कि रेसलिंग फेडरेशन जैसे हालात को इंटरनेशनल फेडरेशनों के नियमों और निर्देशों के अनुसार समाधान करने के लिए अंतरराष्ट्रीय परिसंघों के साथ मिलकर काम किया जाना चाहिए.

  • दिल्ली एनसीआर में गुरुवार की सुबह बारिश के साथ हुई जिसने मौसम काफी सुहाना बना दिया लेकिन अभी भी लोगों को मानसून का इंतजार है. मानसून ने दक्षिण भारत में दस्तक दे दी है और अब तेलंगाना, आंध्र प्रदेश से होते हुए ओडिशा पश्चिम बंगाल होते हुए पूर्व भारत तक पहुंच रहा है. मानसून 29 जून तक दिल्ली एनसीआर पहुंच सकता है. 

  • केंद्र सरकार ने गजट नोटिफिकेशन जारी करके दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग यानी डीईआरसी के चेयरमैन की नियुक्ति कर दी. यह पहली बार है जब 19 मई को केंद्र सरकार द्वारा लाए गए अध्यादेश के बाद दी गई शक्तियों का प्रयोग उपराज्यपाल ने किया है.

  • गुरुवार को पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में बने शनि मंदिर के बाहर लगी अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंचे प्रशासन का लोगों ने जबरदस्त विरोध किया. लोगों की भारी संख्या को देखते हुए स्थानीय पुलिस के साथ भारी संख्या में पैरामिलिट्री फोर्स भी मौके पर तैनाती की गई है. फिलहाल पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए मंदिर के अवैध निर्माण को हटा दिया है.

  • भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चुनाव के लिए जिम्मेदार एडहॉक कमेटी ने चुनाव को पांच दिनों के लिए स्थगित कर दिया है. इसलिए छह जुलाई को होने वाले चुनाव अब 11 जुलाई को होंगे. WFI की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक निर्वाचक मंडल के लिए एंट्रीज भेजने की आखिरी तारीख भी 21 जून से बढ़ाकर 25 जून की आधी रात तक कर दी गई है. बुधवार को एडहॉक पैनल के सामने कम से कम 10 राज्य इकाइयों ने कई मुद्दे रखे थे, इसके बाद ये फैसला किया गया.

  • अनंतनाग पुलिस ने अनंतनाग जिले के बिजभेरा इलाके में लश्कर के दो आतंकवादी सहयोगियों को हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से एक लाख रुपये, 12 AK 47 राउंड और एक ग्रेनेड बरामद किया.

  • जनरल इलेक्ट्रिक (जीई) की सहायक कंपनी जनरल इलेक्ट्रिक एयरोस्पेस भारत में अपने F414 इंजन को को-प्रोड्यूस करेगी. कंपनी ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के साथ समझौते  पर हस्ताक्षर किए हैं. ये खबर पीएम मोदी की अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात के एक दिन बाद आई है.

  • असम में बाढ़ से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। ब्रह्मपुत्र की सहायक पगलादिया नदी खतरे के स्तर से ऊपर बहने से नए इलाकों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है. नलबाड़ी जिले के करीब 90 गांव बाढ़ के पानी में डूबे हुए हैं. असम के 20 जिलों के एक लाख 19 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. जो लोग अपने घरों से विस्थापित हो गए हैं, उन्हें सड़कों के किनारे अस्थायी शेल्टरों में रखा गया है.

Read more!

RECOMMENDED