पांच बार के चैंपियन मैग्सन कार्लसन ने फिर से शतरंज विश्व कप जीत लिया है. भारत के रमेश बाबू प्रज्ञानंद दूसरे नंबर पर रहे. पहली बाजी में 18 साल के प्रज्ञानंद ने दिग्गज कार्लसन को अच्छी चुनौती दी. लेकिन आखिरी पांच मिनट में कार्लसन ने गेम पलट दिया. फाइनल में पहुंचने के रास्ते में प्रज्ञानंद ने हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारूआना को हराया. रजत पदक जीतकर प्रज्ञानंद ने FIDE कैंडिडेट्स के लिए टिकट भी हासिल कर लिया है.
आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कृति सेनन को मिमी फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है. मिमी के लिए पकंज त्रिपाठी बेस्ट सपोर्टिंग मेल एक्टर चुने गए हैं. वहीं अल्लू अर्जुन को पुष्पा द राइज के लिए बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है. आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट ने बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है. सरदार उधम ने बेस्ट हिंदी फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता है.
जापान ने फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट का रेडियोएक्टिव पानी प्रशांत महासागर में छोड़ना शुरू कर दिया है. ये प्रोसेस लगभग 30 साल तक चल सकता है. इधर चीन ने जापान से तमाम समुद्री उत्पादों का आयात बंद कर दिया है. हांगकांग ने जापान से सी-फूड खरीदने पर पाबंदी लगा दी है.
यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने भारतीय कुश्ती महासंघ की सदस्यता को सस्पेंड कर दिया है. इसका मतलब ये है कि भारतीय रेसलर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. भारतीय कुश्ती संघ में चुनाव नहीं होने की वजह से यह कार्रवाई की गई है.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन के खिलाफ बगावत करने वाले येवगेनी प्रिगोजिन की बुधवार देर रात एक प्लेन क्रैश में मौत हो गई. प्रिगोजिन प्राईवेट आर्मी वैगनर के चीफ थे. रूसी अधिकारियों ने कहा कि विमान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हुई है, जिनमें वैगनर प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन भी शामिल हैं.
कुल्लू के एन्नी टाउन में हुई लैंडस्लाइड में सात बहुमंजिला इमारतें ढह गईं. मौसम विभाग ने एक हफ्ते पहले ही इन्हें खाली करने की चेतावनी जारी की थी. अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं आई है. बारिश की वजह से इन इमारतों में दरार आ गई थी.
मौसम की मार की वजह से सरकार चीनी के निर्यात पर पाबंदी लगा सकती है. देश में गन्ने के उत्पादन में कटौती इसकी वजह मानी जा रही है. सरकार ने 7 साल पहले चीनी के निर्यात पर बैन लगाया था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में 'राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन' की अध्यक्षता करेंगे. दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नार्को-फाइनेंस और साइबर सुरक्षा पर चर्चा होगी.
आम आदमी पार्टी ने जगतार सिंह दियालपुरा और रजनीश कुमार दहिया को मध्य प्रदेश का सह-प्रभारी और अमोलक सिंह और अमृतपाल सिंह सुखानंद को छत्तीसगढ़ का सह-प्रभारी नियुक्त किया है.
15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत ने ब्रिक्स की सदस्यता में विस्तार का हमेशा समर्थन किया है. भारत का ये मत रहा है कि नए सदस्यों के जुड़ने से ब्रिक्स एक संगठन के रूप में मजबूत तथा हमारे सभी साझा प्रयासों को नया बल देने वाला होगा. एस कदम से विशअव के अनेक देशों का मल्टी पोलर वर्ल्ड में विश्वास सुदृढ़ होगा.
सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को अंडमान एवं निकोबार के पूर्व मुख्य सचिव जितेंद्र नारायण की जमानत के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की ओर से जमानत दिए जाने के खिलाफ राज्य और शिकायतकर्ता महिला की याचिकाओं को खारिज करते हुए अपना फैसला सुनाया.