TOP HEADLINES OF TODAY: 6 जुलाई 2023 गुरुवार की बड़ी खबरें

Top News: छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के पहले कैबिनेट की बैठक में राज्य के शासकीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने गुरुवार को घोषणा की कि चंद्रयान-3 का प्रक्षेपण 14 जुलाई को दोपहर 2.35 बजे होगा. चंद्रयान-3 मिशन 23 अगस्त या 24 अगस्त को चाँद पर सॉफ्ट लैंडिंग का प्रयास करेगा. इसरो ने बुधवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में अपने नए भारी लिफ्ट लॉन्च वाहन एलवीएम 3 के साथ चंद्रयान -3 अंतरिक्ष यान युक्त एनकैप्सुलेटेड असेंबली को जोड़ा था.

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) अध्यक्ष शरद पवार से उनके आवास पर मुलाकात की और अपना समर्थन जताया. पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के बाद शरद पवार के मीडिया को संबोधित करने के तुरंत बाद राहुल गांधी उनसे मिलने के लिए दिल्ली में उनके आधिकारिक आवास 6, जनपथ पहुंचे. मीडिया ब्रीफिंग में पवार ने जोर देकर कहा कि वे ही एनसीपी के अध्यक्ष हैं.

  • शरद पवार की अध्यक्षता वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे और एस. आर. कोहली को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. दिल्ली में शरद पवार के आवास पर हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया गया. अजित पवार ने शरद पवार की तरफ से बुलाई बैठक को 'अवैध' करार देते हुए कहा कि एनसीपी संस्थापक अब पार्टी का नेतृत्व नहीं कर रहे हैं और शरद पवार की तरफ से बुलाई गई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की 'कोई कानूनी वैधता नहीं है.

  • रविवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से दो दिन पहले अजित पवार ने 30 जून को भारत के चुनाव आयोग (ईसी) को पत्र लिखकर अपने गुट को असली एनसीपी के रूप में मान्यता देने की मांग की थी. चुनाव आयोग को एक बिना तारीख वाला पत्र भी मिला है जिसमें अजित पवार के एनसीपी अध्यक्ष चुने जाने का दावा किया गया है. बता दें, अजित पवार 2 जुलाई को चाचा शरद पवार से बगावत कर महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे. उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली. 

  • छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के पहले कैबिनेट की बैठक में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डी.ए) में 5% की बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. इससे राज्य सरकार को प्रति वर्ष एक हजार करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा.

  • संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार द्वारा 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. बता दें, संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू हो रहा है और ये 11 अगस्त तक चलेगा. इस सत्र में 17 बैठकें होंगी. गौरतलब है, इस बार मॉनसून सत्र पुराने संसद भवन में ही होगा.

  • पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से जहां लोगों को भीषण गर्मी और उमस से राहत मिली है वहीं आकाशीय बिजली ने मौत का कहर भी बरपाया है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में पिछले 4 दिनों में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अपनी जान गवा दी है. जबकि दर्जनों लोग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं.

  • मणिपुर के इंफाल वेस्ट जिले में गुरुवार को स्कूल के बाहर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हालात देखते हुए राज्य सरकार ने इंटरनेट पर बैन 5 दिन और बढ़ा दिया है. एक दिन पहले ही यहां स्कूल खोले गए हैं. 

  • हरियाणा के 45 से 60 वर्ष तक की उम्र वाले कुंवारे पुरुष व महिलाओं को अब से ₹2,750 मासिक पेंशन दी जाएगी. ₹1.80 लाख से कम वार्षिक आय वाले व्यक्तियों को इस पेंशन का लाभ मिलेगा. इसके अलावा 40-60 वर्ष आयु तक के विधुर पुरुष, जिनकी वार्षिक आय ₹3 लाख से कम है उन्हें भी ₹2,750 पेंशन दी जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यह एलान किया है.

  • दिल्ली के ज्योति नगर इलाके में मारुति ईको कार डिवाइडर तोड़ सड़क की दूसरी तरफ सामने से आ रही डीटीसी बस में घुसी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के आसपास यह हादसा हुआ है.

  • दिल्ली में एमपी-एमएलए से संबंधित मुकदमे निपटाने के लिए बनाई गई विशेष अदालत एवेन्यू कोर्ट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री को संजीवनी मामले पर उनके बयान को लेकर दाखिल मानहानि मामले में समन जारी किया है. 

  • दिल्ली शराब घोटाला मामले में आरोपी दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत देने इनकार कर दिया था.

  • दिल्ली के अंबेडकर नगर में गुरुवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में कुछ लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. बताया जा रहा है कि भारी बारिश की वजह से इमारत गिरी है.

Read more!

RECOMMENDED