फ्रांस में एक अज्ञात हमलावर ने कई बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 5 बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. सुरक्षाबलों ने हमलावर को पकड़ लिया. गृह मंत्री जेराल्ड डार्मानिन ने इस घटना की पुष्टि की है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा कोयला चोरी मामले में पूछताछ के लिए आज कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं. दिल्ली के अधिकारियों सहित पांच अधिकारियों के एक पैनल ने रुजीरा बनर्जी से पूछताछ की. रुजिरा बनर्जी को सोमवार को कोलकाता एयरपोर्ट पर उस वक्त रोका गया जब वह अपने दो बच्चों के साथ यूएई जा रही थीं. इसके बाद उन्हें 8 जून को सुबह 11 बजे एजेंसी के सामने पेश होने का समन जारी किया गया था.
आरबीआई गवर्नर ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में महंगाई दर 4 प्रतिशत से ऊपर रहने का अनुमान जताया है. आरबीआई गवर्नर ने कहा FY 24 में सीपीआई 5.2 से घटकर 5.1 प्रतिशत रह सकती है. वहीं FY 24 में 6.5% की विकास दर संभव है. इससे पहले अप्रैल में केंद्रीय बैंक ने महंगाई दर के लिए 5.2 फीसदी का अनुमान जाहिर किया था. पिछले वित्त वर्ष में महंगाई दर 6.5 फीसदी पर रही.
7 दिन की देरी से ही सही, लेकिन केरल में आखिरकार मानसून दस्तक दे चुका है. दक्षिण पश्चिम मानसून आम तौर पर केरल में एक जून तक पहुंच जाता है लेकिन इस बार ये 7 दिन देरी से आया है. इसके साथ ही राज्य में बारिश का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 48 घंटे के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और हिस्सों, कर्नाटक के कुछ हिस्सों में मानसून के पहुंचने की संभावना है.
महाराष्ट्र के मीरा-भायंदर कोर्ट ने आरोपी मनोज साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेजा जिसके बाद उसे कोर्ट से पुलिस थाने ले जाया गया. कथित तौर पर अपने 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद उसे कल रात गिरफ्तार किया गया था. मनोज साने ने अपनी लिव इन पार्टनर की न सिर्फ बेरहमी से हत्या की बल्कि उसके शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए वह उन्हें कुकर में उबालता भी था.
समीर वानखेड़े द्वारा जबरन वसूली के मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने मुंबई NCB के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े को गिरफ्तारी से अंतरिम राहत को 23 जून तक बढ़ा दी है. इस बीच वानखेड़े के वकील ने उच्च न्यायालय से याचिका में संशोधन करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है.
यूरोजोन की अर्थव्यवस्था ने मंदी में प्रवेश कर लिया है. 2023 की पहली तिमाही (जनवरी-मार्च 2023) में यूरोजोन की जीडीपी (ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट) 0.1% घटी है. यूक्रेन और रूस के युद्ध के बाद यूरो क्षेत्र में सबसे कम संभव मंदी का सामना करना पड़ा था, जिससे ऊर्जा की कीमतें बढ़ गईं.
सबालेंका को हराकर कैरोलिना मुचोवा ने फ्रेंच ओपन फाइनल में जगह बना ली है. कैरोलिना ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 7-6 (5), 6-7 (5), 7-5 की जीत के साथ टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई.