पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने 63,229 ग्राम पंचायतों में से 3,700 से अधिक पर जीत दर्ज कर ली है जबकि दूसरी 3,167 पंचायतों में उसके उम्मीदवार आगे हैं. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि BJP ने 673 सीट पर जीत दर्ज की है और 782 पर उसके उम्मीदवार आगे हैं. CPI (M) ने 241 सीट पर जीत दर्ज की है और 627 से अधिक ग्राम पंचायत सीट पर आगे हैं जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 107 ग्राम पंचायत सीट पर जीत दर्ज की और 241 सीटों पर आगे हैं. राज्य में करीब 74,000 सीट पर हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. इनमें ग्राम पंचायत सीट के अलावा 9,730 पंचायत समिति की सीट और 928 जिला परिषद सीट शामिल हैं.
जीएसटी काउंसिल ने सिनेमाहॉल में खाने-पीने के सामान पर जीएसटी दर घटाकर 5% करने का निर्णय लिया है. इससे पहले ऐसे फूड्स पर जीएसटी दर 18 फीसदी थी. नई दिल्ली में मंगलवार को हुई जीएसटी काउंसिल की 50वीं बैठक में यह फैसला लिया गया. जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग, कसीनो और घुड़दौड़ पर 28% जीएसटी लगाने का फैसला किया है. बिना पके सामान भी जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5% कर दी गई है. कैंसर की इंपोर्टेड दवाओं पर IGST नहीं लगेगा. स्टील कंपनियों के लिए भी अच्छी खबर है. LD SLAG और FLY ASH पर GST 18% से घटाकर 5% की गई.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि वो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर दो अगस्त से रोजाना सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने कई प्रक्रियागत निर्देश पारित करते हुए विभिन्न पक्षों के लिखित प्रतिवेदन और दूसरी लिखित दलीलें देने की समय सीमा 27 जुलाई तय की. जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बी. आर. गवई और जस्टिस सूर्य कांत की बेंच ने कहा कि याचिकाओं पर सुनवाई सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर रोजाना आधार पर होगी. सोमवार और शुक्रवार को शीर्ष अदालत में विविध मामलों पर सुनवाई की जाती है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सोनभद्र के ओबरा में 18,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली 800 मेगावाट की दो 'ओबरा डी' थर्मल पावर परियोजनाओं को मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ओबरा डी थर्मल पावर प्लांट को मंजूरी दी गई. इस साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान यूपी सरकार और एनटीपीसी के बीच इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे. परियोजनाओं को सरकार द्वारा नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के साथ 50-50 प्रतिशत साझेदारी में क्रियान्वित किया जाएगा. परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए जहां 30 प्रतिशत इक्विटी दी जाएगी, वहीं शेष 70 प्रतिशत राशि की व्यवस्था वित्तीय संस्थानों से की जाएगी.
गाजियाबाद में मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गलत दिशा में चल रही स्कूल बस ने कार (TUV) को टक्कर मार दी. आमने-सामने की टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना सुबह करीब छह बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर हुई. बस गाज़ीपुर बॉर्डर के पास एक्सप्रेसवे पर गलत साइड पर चल रही थी. उन्होंने बताया कि TUV में आठ लोग सवार थे. हादसे में दो लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज चल रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को NGT यानी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें दिल्ली के उप-राज्यपाल को यमुना नदी की सफाई के लिए बनाई गई हाईलेवल कमेटी का नेतृत्व करने के लिए कहा गया था. चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ और जस्टिस पी. एस. नरसिम्हा और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच एनजीटी के 19 जनवरी के आदेश के खिलाफ दिल्ली सरकार की याचिका पर सुनवाई करने के लिए सहमत हो गई और याचिकाकर्ता को नोटिस जारी किया, जिसके आवेदन पर ट्रिब्यूनल ने आदेश पारित किया था. एनजीटी ने एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया था और दिल्ली के एलजी से समिति का नेतृत्व करने का अनुरोध किया था.
हिमाचल, पंजाब और हरियाणा में तबाही की बारिश थम गई है. व्यास नदी में पानी का स्तर भी घटने लगा है. इन राज्यों में प्रशासन अब राहत कार्यों में तेजी लाने की तैयारी में है. हालांकि मौसम विभाग ने चेतावनी दी कि अब उत्तराखंड पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड और इससे सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी नुकसान हुआ है.
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के डायरेक्टर संजय कुमार मिश्रा के कार्यकाल के तीसरे विस्तार को अवैध ठहराया और उनके विस्तारित कार्यकाल को 31 जुलाई तक कम कर दिया. जस्टिस बी. आर. गवई, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस संजय करोल की बेंच ने कहा कि मिश्रा का कार्यकाल 31 जुलाई 2023 तक रहेगा. सरकार की अधिसूचना के अनुसार 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी मिश्रा को 18 नवंबर, 2023 तक पद पर बने रहना था. हालांकि बेंच ने ईडी निदेशक के कार्यकाल को अधिकतम 5 साल तक बढ़ाने के लिए CVC अधिनियम और दिल्ली विशेष पुलिस स्थापना अधिनियम में संशोधन की पुष्टि की.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर बिहार और सीमांचल क्षेत्र में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्वी राजस्थान में एक चक्रवात बन रहा है और इसकी टर्फ लाइनें लखनऊ और पटना को पार कर रही हैं. इस बीच, दिल्ली में यमुना का पानी खतरे के निशान पार बह रहा है. हथिनी कुंड बराज से पानी छोड़ने से राजधानी में हालात बिगड़ने लगे हैं. दिल्ली में यमुना से सटे निचले इलाके पानी में डूब गए हैं.
तमिलनाडु के गिरफ्तार मंत्री सेंथिल बालाजी के एक करीबी के आवास पर इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को छापेमारी की. छापेमारी करूर के रायनूर इलाके में कोंगु मेस रेस्तरां के मालिक मणि उर्फ सुब्रमणि के आवास पर की जा रही है. ईडी ने बालाजी को नौकरियों के लिए नकदी घोटाले में 14 जून को गिरफ्तार किया था. घोटाले के वक्त वे तत्कालीन AIADMK सरकार में परिवहन मंत्री थे.
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में जिले की प्रमुख नदियों में जलस्तर बढ़ने के बाद प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है. इलाके में लगातार हो रही बारिश से राम गंगा, ढेला और गागन समेत सभी नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी खेतों में घुस गया है जिससे फसल को नुकसान हुआ है. जिले में बाढ़ जैसे हालात की वजह से जिला प्रशासन ने 48 गांवों को 'संवेदनशील' के रूप में चिह्नित किया है. अधिकारियों का कहना है कि वे किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और स्थिति पर पैनी नजर रख रहे हैं.
नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप मंगलवार हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में 6 लोगों की मौत हो गई है. हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह स्थानीय समयानुसार 10:12 बजे पर रडार से गायब हो गया था. हेलिकॉप्टर में 5 विदेशी नागरिक सवार थे जो मेक्सिको के निवासी थे, जबकि पायलट नेपाल का ही रहने वाला था. सभी शव बरामद कर लिए गए हैं.
मौसम में सुधार होते ही रामबन से तीन दिन रुकने के बाद अमरनाथ यात्रा मंगलवार को फिर से शुरू हो गई. अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ यात्रा के लिए बालटाल बेस कैम्प से तीर्थयात्रियों का नया जत्था रवाना हो गया है. रामबन जिला प्रशासन फंसे हुए अमरनाथ यात्रियों के लिए बसों की व्यवस्था करता है ताकि उनके संबंधित स्थानों पर सुरक्षित वापसी हो सके.