कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई विपक्षी नेताओं को उनके फोन निर्माता से प्राप्त चेतावनी ई-मेल की एक कॉपी दिखाई. इसमें कहा गया था कि "स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स उनके फोन से छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रहे हैं."
कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने टोंक विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करने से पहले भूतेश्वर महादेव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. बता दें, राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान होगा. राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार आएगी या बदलाव होगा इसका फैसला 3 दिसंबर को होगा.
दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान से वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए राज्यों द्वारा उठाए गए कदमों पर हलफनामा दाखिल करने को कहा है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 2 फ्री LPG सिलिंडर देने की घोषणा की है. इस योजना के तहत अक्टूबर से दिसंबर 2023 और जनवरी से मार्च 2024 में लाभार्थियों को एक-एक सिलिंडर दिया जाएगा. इस पहल से प्रदेश में 1.75 करोड़ परिवारों को लाभ होगा.
कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में 56 उम्मीदवारों के नाम हैं. जसवंत सिंह के बेटे मानवेंद्र सिंह सिवाना सीट से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने बसेरी से मौजूदा विधायक खिलाड़ी लाल भैरवा का टिकट काट दिया है और उनकी जगह संजय कुमार जाटव को चुनावी मैदान में उतारा है. भैरवा सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं.
वर्ल्ड कप में मंगलवार को कोलकाता के ईडन गॉर्डन में खेले गए एक मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हरा दिया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 204 रन बनाए. बांग्लादेश की टीम 45.1 ओवर ही खेल सकी. पाकिस्तान की टीम ने 32.3 ओवर में 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस जीत के बाद पाकिस्तान 6 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गया. वहीं, बांग्लादेश 2 अंकों के साथ 9वें पायदान पर है.
आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट ने कौशल विकास मामले में आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू को चार हफ्ते के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. उन्हें 24 नवंबर को आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया गया है. अदालत 10 नवंबर को मुख्य जमानत याचिका पर दलील सुनेगी.
अरविंद केजरीवाल को ED द्वारा समन किए जाने पर दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, "जानकारी मिल रही है कि 2 नवंबर को जब अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो ईडी उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल देगी. भाजपा और प्रधानमंत्री AAP को खत्म करना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी इसलिए नहीं होगी कि उनके खिलाफ कोई मामला है, बल्कि इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री उनसे डरते हैं."
दिल्ली और पंजाब में शराब घोटाले के सिलसिले में AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED ने छापेमारी की. ईडी की कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दो दिवसीय गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर से विशेष हेरिटेज ट्रेन, ई-बसों और ई-साइकिलों को हरी झंडी दिखाई. पीएम मोदी इस दौरान रैंप से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के बराबर गए और वहां से सरदार पटेल को फूल चढ़ाए.
अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों को एक और बड़ी सुविधा देने की तैयारी में है. दिल्ली मेट्रो प्लेटफॉर्म (ऐप) 'मोमेंटम 2.0' लॉन्च करने जा रही है. डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार कल दोपहर 12:30 बजे शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से इस प्लेटफॉर्म का शुभारंभ करेंगे. इस सर्विस की मदद से अब आप मेट्रो में सफर करते-करते शॉपिंग कर सकेंगे.
भारत सरकार ने 1 नवंबर से पेट्रोलियम कच्चे तेल पर अप्रत्याशित कर (विंडफाल टैक्स) को 9,050 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 9,800 रुपये प्रति टन कर दिया है. वहीं विमानन टरबाइन ईंधन पर अप्रत्याशित कर को 1 रुपये प्रति लीटर से घटाकर जीरो कर दिया गया है.