भारतीय नौसेना ने बंगाल की खाड़ी में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है. ब्रह्मोस भारत की सबसे घातक मिसाइलों में से एक है. इसका नाम ब्रह्मपुत्र और मॉस्कवा नदियों के नाम को मिलाकर रखा गया है. इसे भारत और रूस ने मिलकर तैयार किया है.
ED ने जेट एयरवेज से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में 538.05 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है. कुर्क की गई संपत्तियों में जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल, उनकी पत्नी अनीता गोयल और बेटे निवान गोयल के अलावा अन्य लोगों और कंपनियों के नाम पर 17 आवासीय फ्लैट/बंगले और वाणिज्यिक परिसर शामिल हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में मराठा आरक्षण पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की. बता दें, महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग के जोर पकड़ने लगी है. कई जगहों पर हुई झड़प के बाद धाराशिव और बीड जिले में कर्फ़्यू लगा दिया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए तीन भारतीय सहायता प्राप्त विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. ये तीन परियोजनाएं हैं अखौरा-अगरतला क्रॉस-बॉर्डर रेल लिंक, खुलना-मोंगला पोर्ट रेल लाइन और बांग्लादेश के रामपाल में मैत्री सुपर थर्मल पावर प्लांट की यूनिट-II
देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की खुदरा कीमत 1833 रुपए प्रति सिलेंडर तक पहुंच गई है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को दिल्ली में AQI 336 दर्ज हुआ, मंगलवार को यह 359 रहा. प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज बुधवार को सचिवालय में सभी संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है.
मलयालम टीवी एक्ट्रेस डॉ. प्रिया का कार्डिएक अरेस्ट से निधन हो गया. उन्हें Karuthamuthu शो के लिए जाना जाता है. 35 साल की प्रिया मौत के वक्त आठ महीने की गर्भवती थीं.
विश्व कप 2023 के 32वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 190 रनों से हरा दिया. यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में चार विकेट पर 357 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 35.3 ओवर में 167 रन पर सिमट गई.
गाजा के सबसे बड़े शरणार्थी शिविर पर इजराइल ने हमला किया है. इस हमले में कम से कम 50 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई और 150 से अधिक लोग घायल हैं. इजराइली सेना ने दावा किया कि उन्होंने हवाई हमलों में 7 अक्टूबर के हमलों से जुड़े हमास कमांडर को ढेर कर दिया है.
सऊदी अरब 2034 फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए बोली लगाने से इनकार कर दिया. इसके साथ ही फीका की मेजबानी करने वाला सऊदी अरब दूसरा खाड़ी देश बन जाएगा.
समलैंगिक विवाह मामले में संविधान पीठ के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल की गई है. इस याचिका में सीजेआई की अगुआई वाली पांच जजों की पीठ के फैसले को चुनौती दी गई है.
इजराइली हवाई हमलों में गाजा में घायल हुए विदेशियों ने राफाह बॉर्डर पार करके मिस्र जाना शुरू कर दिया है. विदेशी पासपोर्ट धारकों का पहला ग्रुप आज युद्धग्रस्त गाजा पट्टी से मिस्र के लिए रवाना हो गया.