महाराष्ट्र में NCP बनाम NCP संकट के बीच मुंबई में एक साथ दो अलग-अलग बैठकें हो रही हैं. उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने MET बांद्रा में सभी NCP सांसदों, विधायकों, MLC, जिला प्रमुखों और राज्य प्रतिनिधियों की बैठक बुलाई है, जबकि शरद पवार ने YB चव्हाण सभागार में सभी सदस्यों की बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. जीतेंद्र आव्हाड के मार्गदर्शन में हजारों महिला-पुरुष कार्यकर्ता करीब 91 बसों में सवार होकर ठाणे शहर, कलवा, मुंब्रा, वागले इस्टेट आदि स्थानों से रवाना होकर V.B. सेंटर के रवाना हुए. इस दौरान कार्यकर्ता 'एक नेता...शरद पवार; एक जुनून...शरद पवार भारत की बुलंद आवाज शरद पवार'' जैसे नारे लगा रहे थे.
तीस्ता सीतलवाड़ की जमानत के मामले में सुनवाई 19 जुलाई तक टल गई है. पीठ ने कहा कि 15 जुलाई तक गुजराती दस्तावेजों का अनुवाद कोर्ट को और दोनों पक्षकारों को सौंप दिया जाए. गुजरात दंगा पीड़ितों के नाम पर देश विदेश से फंड जमाकर उसमें गबन करने की आरोपी तीस्ता सीतलवाड़ को सुप्रीम कोर्ट ने अंतरिम जमानत पर रिहा कर गुजरात हाईकोर्ट को मामले में मेरिट के आधार पर निर्णय करने को कहा था.
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार गुट ने पार्टी के नाम व निशान पर दावे को लेकर निर्वाचन आयोग का दरवाजा खटखटाया है. पवार गुट ने पार्टी में बगावत कर दल बदल करने वाले अपने विधायकों की जानकारी भी आयोग को दी है. गुट ने आयोग से गुहार लगाई है कि कोई भी अगर एनसीपी पर अपने अधिकार और नाम निशान पर दावा करे तो आयोग उनकी दलीलें भी सुने.
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. छात्र अपने परिणाम icai.nic.in पर देख सकते हैं. इस साल मई में ये परीक्षाएं आयोजित की गई थीं.
200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं. सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में नाम आया था. तभी वो जांच एजेंसियों रडार पर हैं.
यूजीसी ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए नए नियम जारी किए हैं. इसके मुताबिक असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती में न्यूनतम योग्यता NET/SET/SLET होगी. पीएचडी को ऑप्शनल कर दिया गया है.
IMD ने अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत 26 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. झारखंड, बिहार में बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.