TOP HEADLINES OF TODAY: 23 अगस्त 2023 बुधवार की बड़ी खबरें

भारत ने इतिहास रच दिया है. इसरो का चंद्रयान 3 मिशन सफल रहा. चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने सॉफ्ट लैंडिंग की. विक्रम की लैंडिग शामद 6 बजकर 4 मिनट पर हुई. विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर एक लूनर डे तक चांद पर रहेंगे. इसका मतलब है कि 14 दिनों तक प्रज्ञान रोवर रिसर्च करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों को बधाई दी.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST
  • भारत ने इतिहास रच दिया है. इसरो का चंद्रयान 3 मिशन सफल रहा. चंद्रयान 3 के विक्रम लैंडर ने सॉफ्ट लैंडिंग की. विक्रम की लैंडिग शामद 6 बजकर 4 मिनट पर हुई. विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर एक लूनर डे तक चांद पर रहेंगे. इसका मतलब है कि 14 दिनों तक प्रज्ञान रोवर रिसर्च करेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उपलब्धि पर वैज्ञानिकों को बधाई दी.

  • दिल्ली महिला आयोग (DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डीसीपी साउथ डिस्ट्रिक्ट को चिट्ठी लिखकर रेप केस में गिरफ्तार किए गए दिल्ली सरकार के एक आधिकारी और अन्य आरोपियों के विवरण उपलब्ध कराने को कहा है.

  • भड़काऊ भाषण मामले में सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सुप्रीम कोर्ट ने 2007 में रामपुर में समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी से जुड़े मामले में वॉयस सैंपल देने के निचली अदालत के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई.

  • दोस्त की नाबालिग बेटी से रेप के आरोपी दिल्ली सरकार के एक आधिकारी को तीस हजारी कोर्ट के विशेष पॉक्सो जज ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. प्रेमोदय खाखा पर नाबालिग लड़की से रेप करने और उसे प्रेग्नेंट करने का आरोप है. जबकि, उसकी पत्नी सीमा रानी पर उसका साथ देने का इल्जाम है.

  • देश के कई हिस्सों में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए पूजा की जा रही है. मुंबई के गोरेगांव स्थित संकल्प सिद्धि मंदिर में हवन किया गया. योग गुरु रामदेव ने चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए हरिद्वार में पूजा की. कोलकाता में भी चंद्रयान-3 मिशन की सफलता के लिए हवन का आयोजन किया गया.

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने आइजोल रेलवे ओवर ब्रिज हादसे में मृत्कों के परिजनों को PMMRF से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. आइजोल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के ढहने से करीब 17 मजदूरों की मौत हो गई है.

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के परिसर में ईडी ने छापेमारी की है. ईडी की छापेमारी ऐसे वक्त पर हुई, जब भूपेश बघेल आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना भी साधा है.

  • लोकसभा चुनाव से पहले, अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री गेगोंग अपांग ने 'अरुणाचल डेमोक्रेटिक पार्टी' नाम से एक नई क्षेत्रीय पार्टी लॉन्च की. उन्होंने कहा, "मैं एक डेमोक्रेट हूं, अरुणाचल के लोग डेमोक्रेट हैं. इसलिए, यह एक लोकतांत्रिक पार्टी होनी चाहिए. यह वंशवादी या सांप्रदायिक नहीं है.

  • 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के साथ द्विपक्षीय बैठक करने वाले हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका में ‘ब्रिक्स लीडर्स रिट्रीट’ में शामिल हुए और नेताओं के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर विचार विमर्श किया.

  • ब्रिक्स में ग्रुप फोटो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर आपका भी सीना चौड़ा हो जाएगा. दरअसल पीएम जब फोटो के लिए मंच पर पहुंचे तो उन्होंने जमीन पर पड़ा तिरंगा देखा, इसके बाद उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे उस पर पैर न रखें. दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा भी इसी राह पर चले.

Read more!

RECOMMENDED