उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक स्थानीय किसान अजीत के बैंक खाते में 36 अंकों की राशि ट्रांसफर की गई. इसे देखकर अजीत दंग रह गए. यह राशि कई देशों की GDP से भी ज्यादा थी. बताया जा रहा है कि अजीत की पासबुक में जो आंकड़ा दिखा, वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संपत्ति से भी कहीं ज्यादा था.
यह घटना 24 अप्रैल को शुरू हुई. सबसे पहले अजीत के खाते से 1,800 रुपये कटे और फिर 1,400 रुपये कटे. लेकिन जब दूसरे दिन उन्होंने अपना बैलेंस चेक किया तो उसे यकीन नहीं हुआ कि उसके खाते में 1,00,13,56,00,00,01,39,54,21,00,23,56,00,00,01,39,542 रुपये जैसी रकम थी.
एलन मस्क की संपत्ति से भी ज्यादा रकम
खेती-किसानी करने वाले अजीत के लिए यह रकम समझ से बाहर थी. यह रकम एलन मस्क की कुल संपत्ति करीब ₹36 लाख करोड़ से भी कई हजारों गुना ज्यादा है. शुरुआत में अजीत की पत्नी ने इतनी बड़ी रकम देखकर खुशी जाहिर की, लेकिन जल्द ही उन्हें डर सताने लगा कि कहीं कोई धोखा न हो गया हो. उन्हें चिंता थी कि कहीं साइबर अपराधी उन्हें निशाना न बना लें.
बैंक ने बताई टेक्निकल गलती
अजीत ने तुरंत बैंक की कस्टमर सर्विस से संपर्क किया, जहां जांच के बाद बताया गया कि यह एक तकनीकी गलती है, जिसकी शुरुआत जम्मू-कश्मीर की एक शाखा से हुई थी. बैंक ने यह भी कहा कि वास्तव में उनके खाते में कोई पैसा जमा नहीं हुआ है. लेकिन फिर भी, ये भारी-भरकम रकम खाते में दिखती रही.
सावधानी बरतते हुए अजीत ने स्थानीय पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने उन्हें साइबर क्राइम सेल में शिकायत देने की सलाह दी, ताकि जांच की जा सके. फिलहाल अजीत का खाता एहतियात के तौर पर फ्रीज कर दिया गया है. अजीत को उम्मीद है कि जल्द ही उसका खाता सामान्य हो जाएगा और वह किसी साइबर हमले का शिकार नहीं बना है. इस घटना के बाद डिजिटल बैंकिंग की सुरक्षा, तकनीकी गड़बड़ियों और ग्रामीण इलाकों में लोगों के बैंकिंग सिस्टम पर भरोसे को लेकर नए सवाल खड़े हो गए हैं.