UP Politics: 2027 विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी का क्या है प्लान, अखिलेश यादव ने बताया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अभी दो साल का वक्त बचा है. लेकिन अभी से समाजवादी पार्टी एक्टिव हो गई है. पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी जीतने वाले उम्मीदवारों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा.

Akhilesh Yadav
समर्थ श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का 2 साल का लंबा वक्त बचा है. लेकिन अभी से समाजवादी पार्टी रणनीति बनाने में जुट गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बिना सर्वे के नहीं घोषित किए जाएंगे. जीतने वाले प्रत्याशियों को ही चुनाव लड़ाया जाएगा. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच रहे. मतदाताओं के संपर्क में रहें. भाजपा बेईमानी करने और वोट चोरी की कोशिश कर सकती है. भाजपा से सावधान रहना है. वह वोट काटने की भी साजिश कर सकती है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भाजपा के षडयंत्रों पर नज़र रखें. नेताओं, कार्यकर्ताओं को बहुत काम करना होगा. वोट बनवाना, वोट बचाना, वोट पड़वाना और वोट गिनवाना. सभी कार्यों को लेकर सजग रहना होगा तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा. यह बात अखिलेश ने कल पार्टी दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही.

बीजेपी को हराकर यूपी बचाना है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा को हराकर उत्तर प्रदेश को बचाना है. इस सरकार में लूट की पराकाष्ठा है. हर विभाग, हर कार्य में भ्रष्टाचार हैं. भाजपा भूमाफिया पार्टी है. भाजपा के नेता जिलों-जिलों में सरकारी जमीनों, तालाबों, गरीबों की जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है.

पीडीए समाज का अपमान हो रहा- अखिलेश
समाजवादी पार्टी प्रदेश मुख्यालय में बुलन्दशहर और हापुड़ जनपदों से आये नेताओं और कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से किसान, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी सभी परेशान है. आम जन मानस भाजपा के खिलाफ है. भाजपा सरकार में पीडीए समाज का लगातार अपमान हो रहा है. यह सरकार पीडीए समाज को अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता भाजपा को हटाकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को तैयार है. विधानसभा चुनाव में भाजपा की कोई चाल नहीं चल सकेगी.

सरकार में महंगाई बढ़ गई है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बनते ही महंगाई, बढ़ती गई है. भ्रष्टाचार पर कोई अंकुश नहीं है. थाना, तहसील में उगाही चल रही है. नौजवानों के लिए नौकरी नहीं रह गई हैं प्रदेश में न कोई पूंजी निवेश आ रहा है और नहीं कोई उद्योग लग रहा है. जो बड़े-बड़े वायदे किए गए थे, वे हवाहवाई बनकर रह गए हैं. कोई बड़ा उद्योगपति यहां बिगड़ती कानून व्यवस्था को देखते हुए आने को तैयार नहीं है. जनता ऊबी हुई है. उसे बस भाजपा से जल्दी से जल्दी निजात चाहिए.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED