Baba Neem Karoli: उत्तराखंड के कैंची धाम में शनिवार को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. दर्शन करने आए भक्तों ने जमकर बाबा नीम करौली के जयकारे लगाएं. कैंची धाम के प्रमुख द्वार से लेकर बाबा के मंदिर तक भक्तों की भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. हाल यह था कि यहां पर पैर रखने के लिए भक्तों को जगह नहीं मिल रही थी. मंदिर प्रसासन ने भीड़ को संभालने का प्रयास तो किया, लेकिन इसमें कामयाब होते हुए नजर नहीं आए. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हो रही है जिनको देखकर सुरक्षा के इंतजामों पर सवाल उठने लगे हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करोली महाराज के दर्शन के लिए शनिवार को भक्तों की भारी भीड़ उमडी पड़ी. सुबह छह बजे से ही यहां पर श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरु हो गए थे. मिली जानकारी के अनुसार, मंदिर में ज्यादा सख्या में श्रद्धालु पहुंचने से व्यवस्था अस्त व्यस्त नजर आई.
मंदिर की व्यवस्था पर उठने लगे सवाल
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कैंची धाम मंदिर की प्रसासन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे है. ऐसा कहा जा रहा है कि जो भी पर्यटक नैनीताल या आसपास के क्षेत्रों में घूमने जा रहे है, वो कैंची धाम में नीम करौली बाबा के दर्शन करने भी पहुंच रहे हैं. इन वीडियो ने एक सवाल जरूर खड़ा कर दिया है कि मंदिर प्रसाशन को अपनी व्यस्थाओं का एक बार जायजा करना चाहिए.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी गए थे कैंची धाम
कैंची धाम मंदिर में बाबा नीम करौली महाराज के मंदिर में राजनीतिक हस्तियों और सेलिब्रिटी आना जाना लगा रहता है. कुछ समय पहले क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी कैंची धाम में नीम करौली बाबा के दर्शन करने पहुंचे थे.
( लीला सिंह बिष्ट की रिपोर्ट )