Uttarkashi CloudBurst: उत्तरकाशी में बादल फटने से भारी तबाही, 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता, प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में अचानक नाला उफान पर आ गया. पहाड़ों से बहते तेज पानी ने कई घरों को तबाह कर दिया.

उत्तरकाशी में बादल फटने से तबाही
gnttv.com
  • उत्तरकाशी,
  • 05 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:41 PM IST
  • बादल फटने से भारी तबाही
  • 4 की मौत, 50 से ज्यादा लापता

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया है. गंगोत्री धाम और मुखवा के पास स्थित धराली गांव में अचानक नाला उफान पर आ गया. पहाड़ों से बहते तेज पानी ने कई घरों को तबाह कर दिया. पानी का सैलाब गांव की तरफ आते ही लोगों में चीख पुकार मच गई. कई होटलों में पानी और मलबा घुस गया है. धराली बाजार पूरी तरह तबाह हो गया है.कई होटल दुकाने ध्वस्त हो चुकी है. प्रशासन के अनुसार अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. राहत और बचाव कार्य जारी हैं.

हादसे का मंजर और प्रभावित इलाके की स्थिति
धराली गांव के पास अचानक भारी बारिश और बादल फटने के कारण नाला अपने उफान पर आ गया. नाले के तेज बहाव के साथ भारी मलबा भी नीचे की ओर बहा, जिससे स्थानीय लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. इलाके में अभी भी बारिश जारी है और फिर से बादल फटने का खतरा बना हुआ है. जलस्तर में तेजी से वृद्धि के कारण आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है.

 

लापता लोगों की खोजबीन तेज
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने बताया कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को हरसंभव मदद दी जाएगी. साथ ही लापता लोगों की खोजबीन तेज कर दी गई है. पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना और अन्य विभाग मौके पर सक्रिय हैं. हादसे के बाद जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01374222126, 9456556431 जारी किए हैं. 

uttarkashi: Photo- DD

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे को लेकर दुःख जताया और कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां राहत कार्यों में लगी हैं. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि SDRF, NDRF, जिला प्रशासन और अन्य टीमें मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य कर रही हैं.

वहीं, पीएम मोदी ने X पर पोस्ट कर कहा कि राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं. लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है. 

एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत कार्यों के लिए भेजी गईं
गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बात कर राज्य सरकार को हर संभव मदद का भरोसा दिया. केंद्र की ओर से एनडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें तत्काल राहत कार्यों के लिए भेजी गई हैं. साथ ही प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है और नदी से दूर रहने की सलाह दी है.

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश
हर्षिल क्षेत्र के खीर गाड़ नाले में जलस्तर में वृद्धि से धराली कस्बे को भारी नुकसान हुआ है. नाले के उफान से बाजार और कई घरों को भी क्षति पहुंची है. गंगोत्री धाम का जिला मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट चुका है. प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन, सेना और केंद्रीय बल पूरी ताकत से प्रभावित इलाकों में मदद पहुंचा रहे हैं. राज्यवासियों से भी प्रशासन की हिदायतों का पालन करते हुए सुरक्षित रहने की अपील की गई है.

Read more!

RECOMMENDED