उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. पहले एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया, अब इंडिया गठबंधन ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उनके नाम का ऐलान किया. रेड्डी भी सीपी राधाकृष्णन की तरह दक्षिण भारत से ताल्लुक रखते हैं.
इंडिया गठबंधन ने सुदर्शन रेड्डी को बनाया उम्मीदवार-
उपराष्ट्रपति चुनाव में इंडिया गठबंधन ने पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि गठबंधन ने सर्वसम्मति से उनका नाम तय किया है. उनका मुकाबला एनडीए गठबंधन के सीपी राधाकृष्णन से होगा. सुदर्शन रेड्डी अपना नामांकन 21 अगस्त को करेंगे. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सभी पार्टियों ने उनके नाम को फाइनल किया है.
कौन हैं पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी?
बी सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के आकुलला मायलारम गांव में एक किसान फैमिली में हुआ. उन्होंने साल 1971 में उस्मानिया यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की. साल 1988 में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में गवर्नमेंट प्लीडर नियुक्त किए गए. साल 1988-90 के दौरान सुप्रीम कोर्ट में सरकारी वकील के तौर पर काम किया. साल 1990 के दौरान 6 महीने की अवधि के लिए केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थाई वकील के तौर पर भी काम किया.
साल 2007 में SC में बने थे जस्टिस-
बी. सुदर्शन रेड्डी को 2 मई 1995 को आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट में स्थाई न्यायधीश नियुक्त किया गया. 5 दिसंबर 2005 को वो गुवाहाटी हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए गए. 12 जनवरी 2007 को उन्हें भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया गया. जस्टिस सुदर्शन रेड्डी 8 जुलाई 2011 को रिटायर हुए थे.
सीपी राधाकृष्णन से होगा मुकाबला-
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी का मुकाबला एनडीए के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगा. सीपी राधाकृष्णन भी सुदर्शन रेड्डी की तरफ साउथ से आते हैं. राधाकृष्णन तमिलनाडु के तिरुपुर में पैदा हुए. वो वेल्लाला गौंडर समुदाय से आते हैं. उन्होंने अपनी पढ़ाई वी.ओ. चिंदबरम कॉलेज से बीबीए की डिग्री हासिल की. राधाकृष्णन कॉलेज में टेबल टेनिस चैंपिनय भी रहे. राधाकृष्णन सिर्फ 17 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक (RSS) संघ से जुड़ गए थे.
ये भी पढ़ें: