Weather Update: कहां आएगी आंधी और कहां होगी बारिश... Delhi-NCR से लेकर UP-Bihar तक... कैसा रहेगा मौसम... IMD ने की ये भविष्यवाणी 

Delhi-NCR Storm: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की रात अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवा और बारिश के साथ ओले गिरे. आंधी-तूफान के कारण कुछ स्थानों पर ट्रैफिक पर ब्रेक लग गया. कई जगहों पर बिजली गुल हो गई.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • दिल्ली-एनसीआर में 25 मई तक आंधी-बारिश का पूर्वानुमान 
  • बिहार के कुछ जिलों में 24 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी

Monsoon Update: यूपी-बिहार (UP-Bihar) से लेकर दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत देश के अधिकांश राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चुका है. कहीं बारिश हो रही है तो कहीं लू जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के कहना है कि दक्षिणी राज्यों में प्री-मानसून पैटर्न मजबूत हो रहा है. इस वजह से पूरे भारत में मौसम बदल रहा है. IMD ने 22 मई 2025 को कई राज्यों में आंधी-पानी की चेतावनी जारी की है. आइए जानते हैं कहां और कैसा रहेगा मौसम? 

दिल्ली-एनसीआर 
दिल्ली और एनसीआर में बुधवार की रात धूलभरी आंधी चली. पालम में हवा की स्पीड 72 किमी/घंटा रही. इसके बाद गरज-चमक के साथ बारिश शुरू हो गई. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी कर रात 7.30 से 9.30 बजे के बीच लोगों से सतर्क रहने को कहा है. बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. आईएमडी ने 25 मई 2025 तक राजधानी दिल्ली में आंधी-बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक 22 मई को दिल्ली और एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश और धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

यूपी में कैसा रहेगा मौसम 
मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में 25 मई तक आंधी-पानी की संभावना व्यक्त की है. बारिश और तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरवाट आने की संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 22 मई को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में धूल भरी आंधी भी देखी जा सकती है. गुरुवार को अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 21 मई 2025 को राज्य के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. यूपी में 23 मई से बारिश में तेजी देखी जा सकती है.

बिहार के कुछ जिलों में हो सकती है बारिश 
आईएमडी ने बिहार के कुछ जिलों में 24 मई 2025 तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. पिछले कुछ दिनों प्रदेश के अधिकांश जिलों में आंधी-तूफान और बारिश की वजह से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को कई जिलों में भारी बारिश की भविष्यवाणी करते हुए मौसम संबंधी अलर्ट जारी किया है. 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 21 अन्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट 
आईएमडी ने महाराष्ट्र और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 22 मई 2025 को मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. इस दौरान महाराष्ट्र में अधिकतम तापमान 32-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. उधर, गुजरात में अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24-26 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

राजस्थान और मध्य प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम 
आईएमडी ने संभावना व्यक्त की है कि पश्चिमी राजस्थान में 22 मई को लू की स्थिति बनी रहेगी. धूल भरी आंधी चलने की संभावना है. अधिकतम तापमान 42-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. पूर्वी राजस्थान में कुछ जगहों पर गुरुवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. मध्य प्रदेश के मौसम की बात करें तो गुरुवार को कुछ जिलों में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापमान 36-38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम 
जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गुरुवार को कुछ स्थानों में आंधी-तूफान आने की संभावना है. कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इन राज्यों में अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15-18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गोवा और तटीय आंध्र प्रदेश में 26 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है. केरल में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के अगले तीन-चार दिनों में आने की संभावना है  मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले चार-पांच दिनों तक पश्चिम बंगाल, सिक्किम, और पूर्वोत्तर भारत में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है.


 

Read more!

RECOMMENDED