दिल्ली से लेकर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश से हिमाचल प्रदेश तक ठंड अपने चरम पर पहुंच चुकी है. घना कोहरा, शीतलहर और सर्द दिन लोगों की दिनचर्या को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में हल्की बर्फबारी और बारिश ने पर्यटकों को जरूर आकर्षित किया है, लेकिन स्थानीय निवासियों के लिए यह मौसम परेशानी का सबब बनता जा रहा है. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अगले सात दिनों तक घने कोहरे और कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली के लिए येलो अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में आने वाले दिनों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की आशंका है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है. दिल्ली की हवा भी राहत नहीं दे रही है. शनिवार को राजधानी का 24 घंटे का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 267 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.
तापमान की बात करें तो दिल्ली में अधिकतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से दो डिग्री कम है, जबकि न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. अलग-अलग इलाकों में पालम, लोधी रोड, रिज और आयानगर में तापमान सामान्य से नीचे बना हुआ है.
यूपी में कोहरे की विजिबिलिटी पर मार
उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है. देर रात और सुबह के समय कई इलाकों में घना से बेहद घना कोहरा छा रहा है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. लखनऊ में अधिकतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 3 डिग्री कम है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह हल्की धुंध रहेगी, जबकि दिन में आसमान आंशिक रूप से साफ रहने की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में ठंड ने सबसे ज्यादा असर दिखाया है. राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है. कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -7 डिग्री सेल्सियस, ताबो में -6.4 डिग्री और कल्पा में -2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में 6 जनवरी को कुछ स्थानों पर हल्की बर्फबारी हो सकती है. वहीं, 4 से 7 जनवरी के बीच ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में सुबह के समय घने कोहरे को लेकर येलो वार्निंग जारी की गई है.