Weather Today, 05 January 2026: राजधानी दिल्ली में मिलेगी राहत, मौसम रहेगा साफ, रविवार रात रही लखनऊ की सबसे सर्द.. जानें अपने यहां का हाल

Weather Today, 05 January 2026: भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत और इससे सटे मध्य भारत के लिए गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है.

Weather Today, 05 January 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:35 PM IST

उत्तर भारत इस वक्त कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. यूपी से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक ठिठुरन बढ़ती जा रही है, वहीं कोहरे ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. इसी बीच भारत मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर भारत और इससे सटे मध्य भारत के लिए गंभीर मौसम चेतावनी जारी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले सात दिनों तक रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप लगातार बना रहेगा, जिससे ठंड का असर और तेज महसूस किया जाएगा.

पहाड़ों पर बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि 5 और 6 जनवरी को उत्तर और मध्य कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या हिमपात हो सकता है. वहीं उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में 6 जनवरी को बारिश या बर्फबारी की संभावना है. इसके साथ ही अगले तीन दिनों में मध्य और पूर्वी भारत के न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है. इसके बाद तापमान में अगले चार दिनों तक कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.

दिल्ली-एनसीआर का आज का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम ज्यादातर साफ रहने का अनुमान है, हालांकि सुबह के समय कई इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि वायु गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में बनी रही. मौसम विभाग ने 6 जनवरी के आसपास दिल्ली के कुछ इलाकों में शीतलहर की आशंका भी जताई है.

यूपी में बढ़ेगी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. रविवार को कानपुर की रात सबसे ज्यादा सर्द रही. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को भी प्रदेशभर में ठंड का असर और बढ़ सकता है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी से लेकर मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और नोएडा तक उत्तर-पश्चिमी हवाओं का असर दिखेगा, जिससे ठंड और ज्यादा चुभने वाली महसूस होगी.

 

Read more!

RECOMMENDED