उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. तापमान में तेज गिरावट के चलते आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक राहत के आसार नहीं हैं और कई इलाकों में शीतलहर का प्रकोप बना रह सकता है.
दिल्ली में इस सीजन की पहली शीतलहर दर्ज की गई है. राजधानी के आयानगर क्षेत्र में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी का अब तक का सबसे कम स्तर है. वहीं पालम मौसम केंद्र पर 13 वर्षों में पहली बार न्यूनतम तापमान 3.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.6 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान भी सामान्य से नीचे 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसी ही स्थिति बने रहने की संभावना जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर में जमाने वाली ठंड
जम्मू-कश्मीर में शीतलहर और भी ज्यादा तीव्र हो गई है. लगातार गिरते तापमान और साफ मौसम के कारण डल झील सहित कई जलस्रोतों के हिस्से जम गए हैं. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पारा शून्य से 8.6 डिग्री सेल्सियस नीचे तक चला गया. पहलगाम में भी तापमान शून्य से 7.6 डिग्री सेल्सियस नीचे रिकॉर्ड किया गया.
हिमाचल और उत्तराखंड में भी शून्य से नीचे
हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई ऊंचाई वाले इलाकों में भी तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. कड़ाके की ठंड के चलते लोगों को सुबह और रात के समय खासा सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
पंजाब-हरियाणा में ठंड और कोहरे का असर
पंजाब और हरियाणा में भी ठंड का कहर जारी है. पंजाब के बठिंडा में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि हरियाणा के हिसार में पारा 2.2 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. फरीदकोट, अमृतसर, लुधियाना, पटियाला और गुरदासपुर जैसे इलाकों में भी तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. कई स्थानों पर सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई. मौसम विभाग के अनुसार दोनों राज्यों में आज भी कड़ाके की ठंड बने रहने की संभावना है.