Weather Update Today: नए साल कैसा रहेगा दिल्ली-NCR के मौसम का हाल, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट...

Weather Today: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी ठंड की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही घने कोहरे और शीत लहर के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज 31 दिसंबर 2025 के मौसम का हाल.

Weather Forecast 31 December 2025
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:30 AM IST

Weather Forecast 31 December 2025: साल 2025 का आखिरी दिन देशभर के लोगों के लिए सिर्फ जश्न और उत्साह नहीं, बल्कि मौसम की टेंशन भी लेकर आया है. नए साल की पार्टी, घूमने-फिरने और देर रात तक होने वाले कार्यक्रमों पर मौसम का असर पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 दिसंबर की शाम से उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में भारी ठंड की चेतावनी जारी की है. इसके साथ ही घने कोहरे और शीत लहर के चलते तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आने की संभावना जताई गई है. आइए जानते हैं आज 31 दिसंबर 2025 के मौसम का हाल.

दिल्ली के मौसम का हाल
राजधानी दिल्ली में आज साल के आखिरी दिन घना कोहरा छाया रहेगा, खासकर सुबह और रात के समय. IMD के पूर्वानुमान के मुताबिक, अधिकतम तापमान 20-21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 8-10 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. सुबह के समय विजिबिलिटी काफी कम रहने की संभावना है, जिससे ट्रैफिक जाम और फ्लाइट्स में देरी हो सकती है. वहीं आज भारी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है. हालांकि, 1 जनवरी को हल्की से बहुत हल्की बारिश की संभावना जताई गई है, जो नए साल के जश्न पर थोड़ा असर डाल सकती है.  

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे ने पहले ही लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 31 दिसंबर को राज्य के 20 से ज्यादा शहरों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. खासतौर पर सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रह सकती है. गोरखपुर, महाराजगंज, संत कबीर नगर, बहराइच, गोंडा, सैफई, मैनपुरी, बिजनौर, रामपुर, बलरामपुर, कानपुर, लखनऊ, सीतापुर, आगरा, टुंडला, मुजफ्फरनगर, बरेली, अमेठी, मेरठ और बाराबंकी में भारी कोहरा छाने की संभावना है.



बिहार
बिहार में भी ठंड और कोहरे चरम पर है. पटना, गया, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा, जो 1 जनवरी तक जारी रह सकता है. अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट संभव है, जो 20 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम 8-10 डिग्री तक. कोल्ड डे कंडीशन कई इलाकों में बनी रहेंगी, जिससे दिन में भी ठंडक महसूस होगी. यात्रियों और किसानों को सावधान रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि कोहरे से ट्रेन और फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं.

उत्तराखंड में मौसम
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम बदलेगा. देहरादून, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ के ऊंचे क्षेत्रों में शाम से हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है. नैनीताल में अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम 4 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आसमान बादलों से ढका रहेगा, जिससे ठंड और बढ़ जाएगी. पर्यटकों के लिए यह खुशखबरी है, क्योंकि नए साल पर ताजा बर्फबारी का नजारा मिल सकता है, लेकिन सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं.



हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में मौसम
हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 30 दिसंबर से भारी बर्फबारी की चेतावनी है, जो 1 जनवरी तक जारी रहेगी. शिमला, मनाली, श्रीनगर और लेह जैसे क्षेत्रों में भारी स्नोफॉल संभव है, जिससे तापमान में 2-3 डिग्री की और गिरावट आएगी. पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा और ठंड रहेगी, अधिकतम तापमान 18-20 डिग्री के आसपास. अमृतसर, चंडीगढ़ और गुरुग्राम में सुबह विजिबिलिटी बहुत कम रहेगी. इन राज्यों में 31 दिसंबर की शाम से हल्की बारिश की संभावना है, जो नए साल के उत्सव को प्रभावित कर सकती है.

ये भी पढ़ें: 

 

Read more!

RECOMMENDED