Weather Today, 14 January 2026: मकर संक्रांति से घटनी शुरू हो सकती है सर्दी, दक्षिण में ठंड के बजाय बारिश का अनुमान.. जानें क्या है आपके राज्य का हाल

Weather Today, 14 January 2026: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी-खासी बर्फबारी हो सकती है.

सर्द रात में रैन बसेरे का सहारा लेती महिला (PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:44 AM IST

मकर संक्रांति के मौके पर देश के उत्तरी हिस्सों में भीषण ठंड और घने कोहरे की आशंका जताई गई है. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के संकेत बताते हैं कि सर्दियों की पकड़ में धीरे-धीरे ढील आने की शुरुआत हो चुकी है. मकर संक्रांति को सर्दियों के चरम का अंतिम पड़ाव माना जाता है. लेकिन इस साल यह बदलाव बहुत हल्का रहने की संभावना है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 14 जनवरी (आज) मौसम के मिजाज में कोई बड़ा बदलाव नहीं दिखाई देगा. साथ ही कोहरा और शीतलहर का असर पहले जैसा बना रह सकता है. बादल भी कई इलाकों में बने रहने की संभावना है. अगले दो रातों के बाद तापमान में बढ़ोतरी संभव है. यानी ठंड से राहत धीरे-धीरे मिलेगी, लेकिन सुबह के समय कोहरा बीच-बीच में चुनौती बना रह सकता है.

पहाड़ों पर बादलों की चादर
उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में मकर संक्रांति के दिन और पूरी रात बादलों के छाए रहने का अनुमान है. इसमें खासतौर पर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र शामिल रहेगा, जहां मौसम का मिजाज ठंडा और भारी बना रह सकता है.

बड़े शहरों में बहुत घना कोहरा नहीं
दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में बहुत घने कोहरे की संभावना कम बताई जा रही है, लेकिन कुछ समय के लिए हल्का कोहरा छा सकता है. कोहरे की नज़र से ये शहर खास हैं दिल्ली, जयपुर, भोपाल, लखनऊ, पटना, रांची. वहीं ग्वालियर, भरतपुर और आगरा के आसपास स्थानीय स्तर पर कोहरा दिख सकता है.

15 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की दस्तक
मौसम विभाग ने 15 जनवरी को एक नए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने का अनुमान दिया है. इसके बाद एक के बाद एक सिस्टम आने की संभावना है, जिससे 15 जनवरी से 30 जनवरी के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी-खासी बर्फबारी हो सकती है. हालांकि, इस बर्फबारी का असर मकर संक्रांति के दिन नहीं पड़ेगा.

पंजाब-हरियाणा में कोहरे का असर
मैदानी इलाकों में सुबह के समय कोहरा बना रह सकता है, खासकर पंजाब और उत्तरी हरियाणा के कई इलाकों में. जिसमें करनाल, अंबाला, पंचकूला, चंडीगढ़ शामिल हैं.  इसके अलावा उत्तरी राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है.

दक्षिण भारत में हल्की बारिश की संभावना
दक्षिण भारत में ठंड की बजाय कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है. तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश संभव है. तटीय केरल, तटीय कर्नाटक, दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र और तटीय महाराष्ट्र में बहुत हल्की बारिश हो सकती है. बाकी क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने के संकेत हैं.

 

 

Read more!

RECOMMENDED