दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 17 जनवरी को राजधानी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री के आसपास रह सकता है. साथ दही मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं 18 जनवरी को भी मौसम लगभग ऐसा ही रहने की उम्मीद है. तापमान 7 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है और कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है.
उत्तर भारत इन दिनों कड़ाके की ठंड, घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, झारखंड और ओडिशा जैसे राज्यों में अगले 2-3 दिनों तक ठंड का असर तेज रहने की संभावना जताई गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इन राज्यों के लिए शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर तक की चेतावनी भी जारी की है.
उत्तर-पश्चिम भारत छाएगा घना कोहरा
IMD के अनुसार उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार में अगले 5-6 दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक शीत दिवस जैसी स्थिति बनी रह सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी.
17 से 21 जनवरी के बीच बारिश-बर्फबारी
मौसम विभाग का कहना है कि 17 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. इसके अलावा 18 से 20 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश होने के आसार हैं.
उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ी ठिठुरन
उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है. पिछले कुछ दिनों से दोपहर में धूप निकलने से थोड़ी राहत मिल रही थी, लेकिन अब ठंड ने फिर से अपना जोर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक 19 और 20 जनवरी को यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.