Weather Today, 22 January 2026: बन रहे बारिश के आसार, प्रदूषण से राहत मिलने की उम्मीद.. इन राज्यों में शीतलहर जारी

Weather Today, 22 January 2026: IMD का कहना है कि 24 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. जिससे लोगों को राहत मिल सकती है.

Weather Update
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 6:51 AM IST

देश के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड के बाद अब मौसम धीरे-धीरे बदलता नजर आ रहा है. खासकर दिल्ली-एनसीआर में आने वाले दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव और कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक 24 जनवरी के आसपास मौसम में बदलाव के बाद ठंड और बढ़ने की संभावना है.

भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि 24 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. अनुमान के अनुसार आज अधिकतम तापमान करीब 20°C और न्यूनतम तापमान करीब 7°C रहेगा. इस दौरान मध्यम स्तर का कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है.

बारिश-हवाओं से राहत की उम्मीद
वेदर एक्सपर्ट्स का मानना है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में यदि बारिश और तेज हवाएं चलती हैं, तो इससे प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है. हवा में मौजूद धूल और प्रदूषण के कण साफ होने से वायु गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद है. हालांकि, राहत के साथ एक चुनौती भी सामने आ सकती है. बारिश के बाद 2 से 3 दिन तक कड़ाके की ठंड लोगों को परेशान कर सकती है.

23 जनवरी के बाद बदलेगा AQI गेम
प्रदूषण से जूझ रहे एनसीआर के लोगों के लिए राहत भरी खबर यह है कि 23 जनवरी के बाद मौसम का मिजाज बदलने वाला है. IMD के अनुसार गरज-चमक के साथ तेज बारिश और तेज हवाओं की चेतावनी जारी की गई है. यह बदलाव हवा में मौजूद प्रदूषक कणों को हटाने में मदद कर सकता है.

पंजाब-हरियाणा में शीतलहर बरकरार
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में आज भी शीतलहर और कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा. चंडीगढ़ स्थित मौसम विभाग के अनुसार फरीदकोट में न्यूनतम तापमान 3°C, अमृतसर में 3.3°C और बठिंडा में 3.8°C रहेगा. वहीं चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.3°C रहेगा.

Read more!

RECOMMENDED