पंजाब के आसपास एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो गया है, जिसके चलते पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक मौसम खराब होने की संभावना बढ़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 26 से 28 जनवरी 2026 के बीच देश के कई हिस्सों में ठंड के साथ बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं का असर देखने को मिल सकता है. खासतौर पर गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली-एनसीआर और आसपास के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बर्फीली हवाएं चलने की आशंका जताई गई है. वहीं, पश्चिम बंगाल के हिमालयी तराई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है.
पहाड़ों पर बर्फबारी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है. खासतौर पर 27 जनवरी को कुछ स्थानों पर भारी बारिश और भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है. इसके अलावा, पहाड़ी क्षेत्रों में ओलावृष्टि की प्रबल संभावना भी जताई गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
मैदानी इलाकों में किसानों को हो सकता है नुकसान
मौसम विभाग के अनुसार, 27 और 28 जनवरी के बीच उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा. इस दौरान कई जगह छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. कुछ इलाकों में बिजली गिरने और ओलावृष्टिॉ की आशंका भी जताई गई है, जिससे किसानों की फसलों को नुकसान होने का खतरा बढ़ सकता है.
तमिलनाडु-केरल में बारिश की संभावना
उत्तर भारत के साथ-साथ मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के समुद्री तटीय इलाकों को लेकर भी चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, तटीय क्षेत्रों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, जो कुछ जगहों पर 70 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं. इसके अलावा, तमिलनाडु और केरल में भी बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है.